जैन गजट संवाददाता महावीर सरावगी के द्वारा
6 नवंबर 2023 सिद्ध क्षेत्र बड़ागांव जिला टीकमगढ़ में वर्षा योग कर रहे प्रवचन केसरी 108 विश्रांत सागर महाराज सत्संग सानिध्य
धर्म सभा से पूर्व अजमेर से आए प्रसन्न जैन सेठ मोनू जैन श्रीमती प्रीति जैन द्वारा दीप प्रजलित एवं मंगलाचरण की प्रस्तुति दी मुनि ने जैन मंदिर सिद्ध क्षेत्र पर अपार भक्तों को संबोधित करते हुए बताया कि आज छोटे-छोटे बच्चों को संस्कारी करने के लिए प्रेरित किया आज की भाग दौड़ में अपनी संस्कृति संस्कार को भूलते जा रहे हैं
आज के माता-पिता छोटे-छोटे बच्चों को मोबाइल देकर अपने काम में व्यस्त हो रहे हैं छोटे बच्चे मोबाइल देखकर अपनी मानसिक विचार दृश्य विपरीत दिशा में दौड़ रहे हैं छोटे बच्चों को मोबाइल से दूर रहने का संदेश दिया आज के बच्चे बिगड़ने का पहला कारण मुनि ने मोबाइल को बताया
मुनि ने बताया कि पहले हम मंदिर नहीं जाने पर हमारे माता-पिता खाना नहीं देते थे आज बिना नहाये बिना मंदिर जैन का बच्चा खाना खा रहा है
मुनि ने यह भी बताया कि आज बच्चों लौलिक शिक्षा तो आप विदेश की दिला रहे हैं बच्चा तो जैसा संस्कार हम देंगे बच्चा वैसा ही ग्रहण करेगा हम संस्कारी रहेंगे हमें अपने आप को बदलना होगा तभी हमारे बच्चों संस्कारी होंगे
हमारे बच्चों को धर्म के संस्कार के महत्व बताएं कि जैन धर्म हमारा कितना महत्वपूर्ण धर्म है हमारे धर्म की तब ही हम रक्षा कर सकते हों
श्रवण कुमार जैसे आदर्श हम उसे शिक्षा देने पर ही आज का युवा हमें तीर्थ क्षेत्र की वंदना तभी करा सकता है पहले हम संस्कारी होने पर संस्कार *बहुत ही जरूरी मुनि ने बताया
छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने मोबाइल से दूर रहने के लिए धर्म सभा में हाथ ऊपर किया महाराज ने मोबाइल अच्छा नहीं बताया इसलिए हम दूर रहेंगे
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान