छत्र चढ़ाने से भगवान की छत्रछाया में रहने का सौभाग्य अपने घरों में मंगल ही मंगल होता है

0
5

-गुरुमां
विज्ञाश्री माताजी
महावीर कुमार जैन सरावगी
जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

29 दिसंबर रविवार 2024
श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र सहस्रकूट विज्ञातीर्थ गुन्सी जिला टोंक राजस्थान की पावन धरा पर विराजमान परम पूज्य भारत गौरव श्रमणी गणिनी आर्यिका 105 विज्ञाश्री माताजी ससंघ सानिध्य में आज की शांतिधारा करने का सौभाग्य श्रीमती सरला जैन नैनवां एवं आकाश जैन फिरोजाबाद सपरिवार को प्राप्त हुआ। इसी के साथ गुरु भक्त शांतिलाल सुशील जैन नंदपुरी जयपुर,विभोर बाकलीवाल किशनगढ़ सपरिवार ने पूज्य गुरु मां का मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया। पूज्य माताजी ने *श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी भव्य जीव भगवान के मस्तक पर छत्र चढ़ाता है उसे जीवन में भगवान की छत्रछाया में रहने का पुण्य अर्जित होता है*उन घरों उन परिवारों में सदा मंगली मंगल रहता है जिसने अपने जीवन में भगवान की छत्रछाया प्राप्त की है उसे कभी भी दुखों का सामना नहीं करना पड़ेगा। भगवान की सदैव कृपा उनके ऊपर बरसती रहेगी। गुरुभक्त महेंद्र जी बनेठा वाले टोंक ने निर्माणाधीन सहस्रकूट जिनालय का अवलोकन किया। अजय सेठी जयपुर ने श्रद्धा पूर्वक गुरु मां के चरणों में नमन किया।
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here