छत्रपति नगर में होगी जैनेश्वरी दीक्षा लेने वाली बाल ब्रह्मचारणी रुबी दीदी एवं ब्रह्मचारिणी सरस्वती दीदी की गोद भराई
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
परम पूज्य गणाचार्य विराग सागर जी महाराज के आशीर्वाद से सागर शहर में दीपावली के बाद श्रमण संस्कृति के महामहिम आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी*महाराज संसघ के मंगल सानिध्य में मंगलगिरी तीर्थ सागर में होने वाले जिनबिंब *पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान आर्यिका विजिज्ञासा श्री माताजी 29 नवंबर को दीक्षार्थी *रुबी दीदी एवं सरस्वती दीदी को अपने कर कमलो से जैनेश्वरी दीक्षा प्रदान करेंगी। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि इस उपलक्ष में दीक्षा पूर्व *सोमवार 13 अक्टूबर रात्रि 8:00 बजे से तीर्थ स्वरूप श्री दिगंबर जैन आदिनाथ जिनालय छत्रपति नगर के ऋषभ सभागृह में दोनों दीक्षार्थी दीदियों की मंगल गीत और भजनों की स्वर लहरियों के बीच सकल जैन समाज द्वारा गोद भराई की रस्म संपन्न होगी।
अतः छत्रपति नगर अग्रसेन नगर गौरव नगर और महावीर बाग के सभी महिला मंडल सहित समाज के सभी सदस्यों से निवेदन है की गोद भराई के निमित्त आप सभी ठीक समय पर ऋषभ सभागृह में उपस्थित रहकर दीदियो के पुण्य की अनुमोदना कर सहभागिता निभाएं और कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएं
*निवेदक
श्री दिगंबर जैन आदिनाथ जिनालय ट्रस्ट छत्रपति नगर इंदौर*