चोपाली काव्य पाठ में छाए रहे बृजमोहन तूफान: पूरे देश से महावीर इंटरनेशनल के वीर वीर जुड़े आयोजन मे……………….
महावीर इंटरनेशनल की ई चौपाल दोस्ती से सेवा ओर सेवा से संतुष्टि में शनिवार की रात राष्ट्रीय कवि, सूत्रधार एवं मंच संचालक बृजमोहन तूफान ने अपने बहु आयामी काव्य पाठ से यादगार बना दी। इंटरनेशनल डायरेक्टर नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल अजीत कोठिया ने सबसे पहले तूफान का परिचय देते हुए उनकी 45वर्षीय काव्य यात्रा पर सूचनाएं दी। आयोजन का आगाज महावीर इंटरनेशनल की प्रार्थना भावना दिन रात मेरी सब सुखी संसार हो से सुमेर सिंह कर्णावत किया। स्वागत उद्बोधन महेश कुमार मूंड ने दिया। कवि बृजमोहन तूफान ने सरस्वती वंदना से काव्य पाठ का शुभारंभ किया। तूफान ने विविध विषयों वीर रस, आतंकवाद, मिशन सिंदूर, विदेश नीति, एस आई आर, वागड़, गुजराती हिंदी वैवाहिक आयोजन, सुभाष चंद्र बोस, वीर सावरकर जैसे विषयों पर छायावादी, गीतामय काव्यपाठ कर श्रोताओं को एक घंटे तक बांधे रखा। कार्यक्रम संचालन अजीत कोठिया ने किया आभार मीना जैन ने व्यक्त किया। तूफान ने महावीर इंटरनेशनल के पीड़ित मानवता सेवा कार्यों की अपनी कविताओं ओर वक्तव्य के माध्यम से सराहना की।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












