दसलक्षण महापर्व के समापन पर जैन समाज छत्रपति नगर अग्रसेन नगर गोरव नगर महावीर बाग समाज जनों ने तीर्थ स्वरूप आदिनाथ जिनालय छत्रपति नगर के ऋषभ सभागृह में एक दूसरे के गले लगकर व पांव छूकर क्षमा याचना कर क्षमावाणी पर्व मनाया गया। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि वर्ष भर जाने अनजाने में की गई गलतियों के लिए एक दूसरे से क्षमा मांगना जैन धर्म का सबसे अभूतपूर्व पर्व है जिससे काफी गिले शिकवे,मनभेद व मनोविकार दूर होते हैं।
छत्रपति नगर आदिनाथ दिगंबर जैन धार्मिक परमार्थिक ट्रस्ट के सर्व मान्य अध्यक्ष भुपेंद्र जैन डॉ जैनेन्द्र जैन कमल जैन विपुल बाझंल श्रुत जैन राकेश जैन नायक जिनेश जैन निलेश जैन दीपांकर जैन रमेशचंद जैन प्रकाश चंद जैन रमेश जैन केलाश जैन ट्रस्ट पदाधिकारीयों ने दशलक्षण महापर्व पर तप साधना करने वाले सभी पुरुष महिला एवं बच्चों के तप साधना की अनुमोदना कर सभी तपस्वीयों का ट्रस्ट द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर परवार सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश जैन चेतक एवं संदीप जैन गिन्नी का ट्रस्ट पदाधिकारीयो ने बहुमान किया धर्म सभा मे राकेश जैन चेतक ने संबोधित करते हुए कहा कि जैन धर्म मे ही क्षमा को महत्व प्रदान किया गया। जो हमारे अभिमान का मर्दन कर क्षमा को धारण करने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर भगवान आदिनाथ का मस्तकाभिषेक स्वर्ण कलशों से किया गया एवं श्री जी की शांति धारा रजत कलशों से की गई। तत् पश्चात समाज जनों ने एक दूसरे से गले मिलकर क्षमा मांग कर क्षमावाणी पर्व मनाया गया
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha