चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा परिणाम में दिगंबर जैन समाज के कई छात्रों ने उत्तीर्ण होने का परचम फहराया l

0
2
भीलवाड़ा, 27 दिसंबर- चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा परिणाम में बापूनगर दिगंबर जैन समाज के छात्रों ने उत्तीर्ण होने का परचम फहराया l
 प्रकाश पाटनी ने बताया कि शुभम जैन  पुत्र जयप्रकाश शाह एवं ऋषभ जैन  पुत्र चेतन अग्रवाल  ने सीए बनने का सौभाग्य प्राप्त किया l चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में सुश्री नेहा जैन ने प्रथम ग्रुप में उत्तीर्ण किया  l
 ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत जैन एवं मंत्री पूनम चंद सेठी ने इनके सीए बनने पर इन्हें बधाई देते उज्जवल भविष्य की कामना की l
 इसी क्रम में शहर के सोमेश ठग, संयमशाह, अक्षत सरावगी आदि ने सीए बनने का सौभाग्य प्राप्त किया l दिगंबर जैन समाज के कई सदस्यों ने बधाई प्रेषित की l
 प्रकाशनार्थ हेतु       प्रकाश पाटनी
       जैन गजट संवाददाता
                              भीलवाड़ा l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here