चारित्र चक्रवर्ती प्रथमाचार्य श्री 108 शांतिसागर जी महाराज के शताब्दी दिवस पर पँचदिवसीय कार्यक्रम शांति सिंधु व्यक्तित्व परिचर्चा

0
2

चारित्र चक्रवर्ती प्रथमाचार्य श्री 108 शांतिसागर जी महाराज के शताब्दी दिवस पर पँचदिवसीय कार्यक्रम शांति सिंधु व्यक्तित्व परिचर्चा
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी
15 अक्टूबर बुधवार 2025
धर्मनगरी जिला बूंदी देवपुरा मुनिश्री 108 वैराग्य सागर जी महाराज एवं मुनिश्री 108 सुप्रभ सागर जी महाराज ससंघ सानिध्य देवपुरा बूंदी राजस्थान में आयोजित हुआ जिसमे भक्तों के द्वारा गुरु गुणानुवाद किया गया की श्रृंखला में धर्मक्षेत्र व गुरुसेवा में सदैव अग्रणी व तत्पर रहने वाले गुरुभक्त भाई देवेंद्र कुमार जी जैन सामरिया के द्वारा सन्त शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज का जीवन परिचय एवं जैन गजट पेपर को जानकारी देते हुए बताया विदुषी पुण्यांशी जी जैन के द्वारा आचार्य श्री के शिष्यों का संस्मरण बहुत ही सुंदर व सटीक वक्तव्य के रूप में लेख प्रस्तुत किया गया।
आचार्य विद्यासागर जी महाराज ऐसे दिगंबर संत रहे हैं जिन्होंने पूरे विश्व के अंदर जैन धर्म के धर्म पताका लहराई उनके देश पर इतने उपकार हैं जिनको जीवन में भूला नहीं जा सकता
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here