चरण पूजन समारोह का भव्य आयोजन

0
2

चरण पूजन समारोह का भव्य आयोजन

मधुबन – शाश्वत सिद्ध क्षेत्र श्री सम्मेद शिखर जी मधुबन स्थित तेरहपंथी कोठी मधुबन में आज आचार्य श्री 108 शान्ति सागर जी महामुनिराज एवं आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज के 16-16 किलो के चांदी के चरण कमलों का गाजे बाजे के साथ मधुबन में भव्य और ऐतिहासिक जुलुश निकाला गया। जिसमें मुनिराज,माताजी एवं स्थानीय जैन समाज ने हिस्सा लिया

उसके बाद चरणों की प्रतिकृति का पूजन मधुबन स्थित तेरहपंथी कोठी के 1008 श्री पुष्पदंतनाथ जिनालय मे निर्यापक मुनि श्री १०८ समता सागरजी मुनिराज संसघ के सानिध्य मे सानंद संपन्न हुआ

आचार्य श्री ने किया जन कल्याण निर्यापक मुनि श्री १०८ समता सागरजी मुनिराज ने कहा कि आचार्य श्री ने आत्म कल्याण के साथ जनकल्याण के कार्य किए इंडिया नहीं भारत बोलो का उनका नारा चरितार्थ हो रहा हैं उनके बालिका शिक्षा एवं गौ संरक्षण की प्रेरणा से लाखों गौवंश की सेवा की जा रहीं हैं

स्वरोजगार और स्किल भारत पर काम
तेरहपंथो कोठी के सीईओ श्री वीरेंद्र जी जैन न बताया कि आचार्य श्री की स्वरोजगार के लिय प्रेरणा से कई राज्यो में हथकरघा प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना की जा चुकी हैं जीवदया के कार्यों में हथकरघा केंद्रों की अहम भूमिका हैं

श्री बंगाल विहार उड़ीसा दिगंबर तीर्थ क्षेत्र कमिटी कोलकाता के अध्यक्ष श्री अजीत जी पांड्या एवं महामंत्री श्री विनीत जी जैन झांझरी जी ने मधुबन,कोलकाता एवं बृहतर कोलकाता जैन समाज के सभी लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here