गुवाहाटी: स्थानीय आठगांव स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय (अंतर्गत श्री दिगंबर जैन पंचायत, गुवाहाटी) में जबलपुर(म.प्र.) से पधारी गायकार श्रीमती प्रीति जैन एवं स्थानीय पंडित नरेंद्र कुमार शास्त्री के सानिध्य में संगीत लहरियों के सगं जैन धर्म के 16वें तीर्थंकर 1008 श्री शान्तिनाथ भगवान का जन्म,तप एवं मोक्ष कल्याणक महोत्सव बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आज प्रात: 5:00 बजे श्रीजी का अभिषेक एवं 1008 कलशौ से 1008 सौभाग्यशाली पात्रों ने कलशाभिषेक कर पुण्यार्जन किया। तत्पश्चात श्रीजी को पालकी में विराजमान कर ढोल – नगाडो़ के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा विभिन्न मार्गो से होती हुई वापस आयोजन स्थल में पहुंची, जहां श्रीजी की पूजा-अर्चना एवं श्री शांतिनाथ महामंडल विधान का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के बच्चे, पुरूष एवं महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात एटी रोड स्थित महावीर भवन धर्मस्थल में आठगांव व्यवस्थापक समिति द्वारा वात्सल्य भोजन की व्यवस्था की गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मनोज कुमार विनायकिया एवं शैलेंश कुमार गंगवाल आदि के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन कराने में आठगांव चैत्यालय व्यवस्थापक समिति के सभी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा। यह जानकारी समिति द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।