चम्बल संभाग के क्षेत्रीय शिविर प्रभारी विद्वत नवनीत जैन शास्त्री हुए सम्मानित

0
9

मुरैना (मनोज जैन नायक) चम्बल संभाग में सर्वाधिक धार्मिक शिक्षण प्रशिक्षण संस्कार शिविर लगाने पर जैन समाज के युवा विद्वान नवनीत जैन शास्त्री को अशोकनगर में आयोजित स्नातक विद्वत सम्मेलन में सम्मानित किया गया ।
श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर जयपुर के तत्वावधान एवं निर्यापक मुनिश्री सुधासागर महाराज ससंघ के सान्निध्य में अशोक नगर में स्नातक विद्वत सम्मेलन 02 अक्टूबर से 04 अक्टूबर को आयोजित हुआ। इसमें सकल दिगंबर जैन समाज अशोक नगर एवं 700 विद्वतजन शामिल हुए। इस दौरान मुनि पुंगव सुधासागर जी महाराज ने प्रेरणादायी देशना दी और भावी पीढ़ी में धार्मिक संस्कारों का सिंचन कर परिवार, समाज व राष्ट्र विकास में धार्मिक शिक्षण शिविरों की एवं द्वादश वर्षीय पाठशाला की महत्ता बताई। इसी श्रृंखला में ग्रीष्मकालीन धार्मिक शिक्षण शिविर के माध्यम से
सेवा, समर्पण व आत्मीय वातावरण में बच्चों को धार्मिक संस्कारो से ओतप्रोत जैन धर्म की मौलिक शिक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर चम्बल संभाग के क्षेत्रीय शिविर प्रभारी एवं द्वादश वर्षीय पाठशाला के संयोजक के कुशल नेतृत्व में विद्वत श्री नवनीत जैन शास्त्री (मुरैना) को मुनि सुधासागर जी महाराज ने आशीर्वाद प्रदान किया। श्रमण संस्कृति संस्थान जयपुर के अध्यक्ष एसके जैन, कार्याध्यक्ष प्रमोद पहाड़िया, अधिष्ठाता जय कुमार जैन, व्याख्याता अरूण जैन व अधिष्ठात्री शीला डोडिया ने बतौर अतिथि साफा लगा, दुपट्टा ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर शास्त्री जी को सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here