चंबल नदी के सुरम्य तट पर बीहड़ों के गोद में अतिशय क्षेत्र बरही बल्लभपुर मै अजित नाथ भगवान का वार्षिक मेला बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ ।

0
63

चंबल नदी के सुरम्य तट पर बीहड़ों के गोद में स्थित देवों द्वारा निर्मित श्री १००८ अजित नाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र बरही बल्लभपुर जहां बरही कमेटी द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 24 9.2024 आश्विन कृष्ण सप्तमी के दिवस अजित नाथ भगवान का वार्षिक मेला बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ ।
प्रातः काल से ही श्री जी की भक्ति ,पूजन, विधान प्रारंभ होकर अपरान्ह 2:00 बजे रथ यात्रा (जलेब) गाजे बाजे के साथ हजारों की संख्या में दूर दराज से पधारे धर्माबलंबी अजित नाथ भगवान का  जयकारा लगाते हुए एवं नृत्य करते हुए चल रहे थे। अजितनाथ बाबा का मेला खचाखच भरा हुआ था। तदोपरांत रथ यात्रा (जलेब) धर्मायतन पहुंची जहां श्रीजी का जलाभिषेक देखकर हजारों नेत्र सजल हो उठे।
मेला में भिंड दतिया क्षेत्र की संसद संध्या राय एवं जिलाधीश महोदय भिंड संजीव श्रीवास्तव भी विशेष रूप से उपस्थित थे। मेला की सफलता सैकड़ो कार्यकर्ताओं की मेहनत एवं लगन का नतीजा था।
मेला में मान स्तंभ का पुनर्निर्माण एवं वृद्धजन एवं त्यागीब्रती आश्रम का शिलान्यास हुआ तथा भोजन शाला का भी शुभारंभ हुआ, इसके संयोजक श्री देवेंद्र जैन दिल्ली एवं विनोद जैन सहकारिता भिंड के द्वारा संचालित होगा। जिनमें प्रमुख रूप से मेला संयोजक संजू जैन मेहगांव, देवेंद्र जैन गोरई एवं मनोज जैन बरही, पारस जैन जिन्होंने डेढ़ माह लगातार कठिन परिश्रम करके मेला को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पिंकी जैन इटावा एवं सभी सहसंयोजक के साथ-साथ समन्वय समिति के अध्यक्ष बल्लू जैन पाडे गोरमी एवं उनकी पूरी टीम , बरही कमेटी इन्होंने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर मेल को संपन्न कराया। अशोक जैन कक्का पूर्व अध्यक्ष श्री जी के रथ सारथी बनाकर श्री जी के साथ चल रहे थे। श्री दिगंबर जैन खरौआ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र जैन , सनत जी जैन महामंत्री दिल्ली, निर्माण कार्य अध्यक्ष दानवीर रविंद्र जैन अक्षत पाइप, मनोज जैन बरही, देवेंद्र जैन गौरई, विनय जैन गड़ा वाले संभाग प्रभारी, पवन जैन इलेक्ट्रॉनिक्स संभाग अध्यक्ष, दीपचंद जैन संभागीय महामंत्री, विवेक जैन मोदी संभागीय उपाध्यक्ष, आकाश जैन मोदी संभागीय उपाध्यक्ष राहुल जैन रानीपुरा संभागीय उपाध्यक्ष, आदित्य जैन दादा धार्मिक कार्य मंत्री, मनीष जैन तेल स्वतंत्र प्रभार, ऋषभ जैन रानीपुरा अजीत जैन मेडिकल, मुन्ना जैन किला, पारस जैन , संभागीय खरौआ कमेटी संभाग भिंड
साथ ही वात्सल्यभॊज प्रदाता 2024 उमेश चंद्र जैन चेतन जैन निकेतन जैन गल्ला मंडी द्वारा दिया गया।
स्वाल्पहार प्रदाता सतीश कुमार अशोक कुमार जैन पीपरी परिवार, जिन्होंने भीषण गर्मी में पेयपदार्थ (शाही शरबत) पाइनएप्पल जूस का स्टाल लगाकर श्रावक श्राविकाओं को राहत प्रदान कराई ।
स्वाल्पहार स्टाल मैं (पानी पूड़ी) एवं भोजन शाला मैं एक विषेश स्टॉल नीरज जैन टिंकू, रिंकू जैन और उनकी टीम भरतना के द्वारा अथक मेहनत कर स्टॉल लगाया गया।
साथ ही गुरु सेवा परिवार महिला , तथा बॉबी जैन नेता के द्वारा मेला संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। जैन युवा फेडरेशन अमायन एवं जैन मिलन गोरमी के द्वारा भी पूर्ण सहयोग किया गया। सभी बाहर से पधारे हुए सैकड़ो, हजारों की संख्या में धर्मालंबियों को पधारे जिन्होंने अपना कीमती वक्त निकाल कर कार्यक्रम को सफल बनाने में महती भूमिका निभाई।
प्रतिष्ठाचार्य संदीप शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चार करके श्रीजी का जलाभिषेक कराया गया।
कार्यक्रम का संचालन दीपचंद जैन शिक्षक एवं अंशुल जैन आनंद द्वारा किया गया। बरही तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष प्रदीप जैन गुड्डा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद जैन सहकारिता एवं महामंत्री दिनेश जैन चकरनगर तथा कोषाध्यक्ष देवेंद्र जैन गोरई ने सभी का आभार व्यक्त किया। तथा देवेंद्र जैन गोरई कोषाध्यक्ष ने वर्ष 2023.24 का आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। बरही मेला में हजारों श्रद्धालु सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here