चकवाड़ा जैन समाज ने धूप दशमी के पावन अवसर पर कस्बे में स्थित नेमीनाथ जिनालय, पार्श्वनाथ चैत्यालय, एवं धर्मगुणामृत ट्रस्ट गुणस्थली पर शांतिनाथ जिनालय एवं गुण सागर जी महाराज की समाधि स्थल पर धूप खेवन कर सुख समृद्धि की कामना की, कार्यक्रम में वरिष्ठ एडवोकेट विनोद कुमार जैन ने बताया कि कार्यक्रम में धर्मगुणामृत ट्रस्ट पर धूप दशमी व्रत कथा का सामूहिक रूप से वाचन किया गया,कार्यक्रम में महिला मंडल की इन्द्राणी जैन एवं शिमला जैन ने बताया कि इस पर्व पर शुद्धता पूर्वक विधि विधान से महिलाऐं धूप दशमी का व्रत कर सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना करती है , इस व्रत को करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है, कार्यक्रम में विनोद कुमार- शिमला बाकलीवाल, नरेंद्र कुमार- इन्द्राणी गंगवाल, महावीर प्रसाद- मंजू बाकलीवाल, जयकुमार -चंद्रकला गंगवाल, हरकचंद -मंजू गंगवाल, टीकमचंद -सुनीता गंगवाल, राहुल- सपना, रौनक, दीपक, बाकलीवाल, तथा टीनू गंगवाल सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।
राजाबाबु गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान