चि. आगम एवं सुश्री ओमीशा का सुयश

0
36
नागपुर। प्रतिष्ठा पितामह पंडित गुलाबचंद जी पुष्प देश के प्रख्यात प्रतिष्ठाचार्य रहे हैं, आपकी आगमोक्त अनुशासित क्रियाविधि से आप सभी आचार्यों में सर्वमान्य एवं बहुमान प्राप्त थे। आपने देश के लगभग सभी प्रदेशों में द्विशताधिक पंचकल्याणक एवं गजरथ महोत्सव सम्पन्न कर जिनशासन की महती प्रभावना की । आपकी इस धरोहर को ब्र. जयकुमार निशांत भैया जी ने प्रतिष्ठा एवं इतिहास व पुरातत्व के माध्यम से नवागढ़ को विश्व पटल पर  स्थापित किया है।
 पुष्प जी के द्वितीय पुत्र डॉ उत्तमचंद  जी एवं ऊषा किरण जी छिंदवाड़ा के विख्यात चिकित्सक हैं जो सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में अग्रणी रहते हैं।
डॉ उत्तमचन्द जी जैन के सुपुत्र डॉ अंकुर जैन (डी.एम. न्यूरोलॉजी) डॉ मेघा जैन (स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने नागपुर जैसे महानगर में अपनी व्यस्ततम दिनचर्या में अपने जुड़वा पुत्र आगम एवं पुत्री ओमीशा को शिक्षा के साथ संस्कारों को प्रदान किया है। दोनों ने नागपुर के सेंटर पॉइट स्कूल, काटोल रोड में 10 वीं कक्षा में CBSC की शिक्षा ग्रहण करते हुए वोर्ड परीक्षा में कीर्तिमान स्थापित किया है। आगम जैन ने जहाँ 98.4 % अंक प्राप्तकर नगर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है वहीं ओमीशा ने 98.4% अंक प्राप्तकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
आपने गणित एवं संस्कृत में 100 अंक प्राप्तकर गौरव बढ़ाया है।
इस उपलब्धि पर पुष्प परिवार, प्रागैतिहासिक अतिशय क्षेत्र , श्री नवागढ़ गुरुकुलम के साथ सभी स्थानीय संस्थाओं ने  मंगलमय जीवन की शुभेच्छा पूर्वक आशीर्वाद प्रदान किया है। शुभकामनाएं व बधाइयां प्रेषित की हैं।
-डॉ सुनील जैन संचय, ललितपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here