कनाडा का सर्वोच्च नागरिक सम्मान डॉ. प्रवीन जैन को
सम्पूर्ण भारतवर्ष व जैन जगत में खुशी की लहर
चेन्नई।
उत्तर प्रदेश के चिलकाना नगर के मूल निवासी, प्रख्यात वैज्ञानिक एवं अभियंता डॉ. प्रवीन कुमार जैन को विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए कनाडा सरकार द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ कनाडा’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान कनाडा का सर्वोच्च नागरिक अलंकरण है, जिसे मानवता, विज्ञान एवं समाज के लिए विशिष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है। भारत में इसे ‘पद्म विभूषण’ के समकक्ष माना जाता है।
डॉ. प्रवीन जैन नगर पंचायत सुल्तानपुर, चिलकाना (सहारनपुर) के मोहल्ला गढ़ी में जन्मे हैं। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा चिलकाना एवं स्थानीय विद्यालयों से प्राप्त की। इसके पश्चात भारत में इंजीनियरिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज, इलाहाबाद से बी.ई. की उपाधि प्राप्त की और उच्च शोध की अभिलाषा में कनाडा जाकर यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो से पावर इलेक्ट्रॉनिक्स में पी.एच.डी. की।
वर्तमान में डॉ. जैन यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो में प्राध्यापक हैं तथा क्वीन्स यूनिवर्सिटी, कनाडा में प्रोफेसर एवं सेंटर फॉर एनर्जी एंड पावर इलेक्ट्रॉनिक्स रिसर्च के निदेशक के रूप में भी सेवाएं दे रहे हैं। उनके नेतृत्व में सौर ऊर्जा, स्मार्ट ग्रिड, अंतरिक्ष, दूरसंचार तकनीक तथा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का विकास किया जा रहा है।
डॉ. प्रवीन जैन के नाम 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय पेटेंट पंजीकृत हैं। वे चिलसेमी कंडक्टर्स तथा स्पार्क सिस्टम्स के संस्थापक भी हैं। उन्होंने अपनी कंपनी का नाम ‘चिली डिजिटल पावर कंट्रोल चिप्स’ अपनी जन्मभूमि चिलकाना के सम्मान में रखा है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी उन्हें अनेक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें 2023 का किल्म प्राइज, 2021 में मेडल इन पावर इंजीनियरिंग तथा 2017 में कनाडा इलेक्ट्रिक पावर मेडल प्रमुख हैं।
सम्मान प्राप्त होने की सूचना मिलते ही सम्पूर्ण भारतवर्ष, जैन समाज तथा चिलकाना क्षेत्र में हर्ष और गर्व की लहर दौड़ गई। वरिष्ठ समाजसेवियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों ने इसे देश और समाज के लिए गौरव का क्षण बताया। डॉ. जैन ने कहा कि यह उपलब्धि केवल उनकी नहीं, बल्कि चिलकाना, भारत और भारतीय प्रतिभा के वैश्विक सम्मान का प्रतीक है।
ज्ञात हो कि डॉ. प्रवीन जैन, भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ संरक्षिणी महासभा के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्री महेन्द्र कुमार जैन एवं भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सरिता एम. के. जैन (चेन्नई) के भांजे हैं। उन्होंने इसे अपने परिवार व भारतवर्ष के लिए महान उपलब्धि बताते हुए गौरव का अवसर बताया
राजेन्द्र जैन महावीर
सनावद
9407492577












