कनाडा के जैन परिवार भजनेरी ग्राम के जिनालय में दर्शनार्थ पहुंचे

0
85

9 अप्रैल सोमवार 2024
जिला बूंदी के नगर पालिका देई ग्राम से से 5 किलोमीटर दूरी पर भजनेरी ग्राम में 500 वर्ष पुराने अद्भुत जिनालय प्रतिमाओं में मूल नायक महावीर भगवान के दर्शन करने का सौभाग्य
सूरत के रहने वाले अशोक जैन लुनिया परिवार सहित भजनेरी जिनालय के दर्शन किए
जिनालय की अद्भुत प्रतिमा के दर्शन करने मात्र से उनके परिवार के अंदर अपार खुशियां उत्पन्न हुई उन्होंने कनाडा से अपने बेटे बहु को बुलाकर ग्राम भजनेरी के दर्शन के लिए अपने साथ लेकर आए
मंदिर समिति के सचिव ओम प्रकाश जैन शाह बासी ने बताया की पहली बार इतनी दूरी से कनाडा से सूरत से भगवान के दर्शन करने जिनालय में यह पधारे हैं इनका समिति द्वारा स्वागत सम्मान किया गया है और इनको बहुत ही अच्छा महसूस हुआ
भजनेरी ग्राम में पहले काफी जैन परिवार निवास करते थे जो सब बाहर जाकर वहां पर ही बस गए आज मात्र एक जैन परिवार मांगीलाल संजय कुमार जैन बडजात्या है यहां पर रहते हैं और यही मंदिर के देखरेख करते हुए आ रहे हैं मंदिर काफी जिन शीण होने से समिति बनाकर इसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो रहा है जिनालय समिति के अध्यक्ष संजय जैन गोयल देई ने बताया
अशोक जैन सूरत के 5 वर्ष तक₹1100 प्रति वर्ष के सदस्य भी बने उन्हें जिनालय से इतनी खुशी प्राप्त हुई जो जिनालय के सदस्य बन गए ऐसा पहली बार देखा गया है

कनाडा से आए उनके बेटे बहु ने समिति को बताया कि यह पहला अवसर है की इतनी प्राचीन प्रतिमा के दर्शन करने का हमें हमारे पिताजी के द्वारा सौभाग्य प्राप्त हुआ है उन्होंने हमें कनाडा से दर्शन के लिए बुलाया कनाडा से आये जैन परिवार को बहुत ही अच्छा लगा जिनालय की समिति का उन्होंने भी आभार व्यक्त किया

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here