सीए विमल जैन ने दीपावली पर दिया स्वदेशी एवं नव प्रकाश का संदेश
स्वदेशी अपनाएं, दूसरों का घर भी जगमंगाए
मुरैना (मनोज जैन नायक) वरिष्ठ समाजसेवी, मोटिवेशनल स्पीकर विमल जैन ने इसवार दीपावली पर स्वदेशी अपनाने और दूसरों के घरों में प्रकाश करने का एक नया संदेश दिया है ।
जीएसटी गुरु के नाम से विख्यात मोटिवेशनल स्पीकर सीए विमल जैन दिल्ली का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। आपने अभी तक भारतवर्ष के विभिन्न स्थानों पर बड़े बड़े मंचों से जीएसटी सहित विभिन्न विषयों पर ओजस्वी वक्तव्य से लोगों का हृदय परिवर्तित किया है। इस वर्ष आपने दीपावली के पावन अवसर पर स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग करने एवं अन्य घरों और परिवारों में भी दीपकों की जगमगाहट करने का संदेश जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया है ।
मोटिवेशनल स्पीकर सीए विमल जैन दिल्ली ने समाजसेवियों सहित समस्त आमजन से अपील की है कि दीपावली प्रकाश का पर्व है, बाह्य प्रकाश तो सभी करते हैं लेकिन हमें अंतरंग प्रकाश की आवश्यकता है । इसवार सभी लोग ऑनलाइन खरीददारी न करते हुए स्थानीय मार्केट से कपड़ा खरीदकर स्थानीय टेलर से सिलवाए । आर्टिफिशल लाइटें न खरीदते हुए मिट्टी के दीपक खरीदें । मिट्टी का दीपक चरित्रवान होता है जो एकबार बनता है, एक बार जलता है और जलने के बाद मिट्टी में ही मिल जाता है । क्यों न हम इस प्रकाश पर्व पर रोजमर्या की वस्तुएं स्थानीय बाजार से खरीदकर अपने घरों में प्रकाश के साथ साथ दूसरों के घरों में भी प्रकाश और खुशियां देकर दीपावली पर्व को सार्थक बनाएं। वॉकल फॉर लोकल । हमारे ऑफिस या घरों में जो कर्मचारी काम करते हैं उन्हें वेतन के अतिरिक्त बोनस आदि देकर मदद करें, ताकि उनके घर भी अच्छे से दीपावली पर्व मनाया जा सके ।
आप सभी की इस अनोखी पहल से, स्थानीय बाजारों से खरीददारी करने से, अपने कर्मचारियों की मदद करने से लाखों करोड़ों लोगों के यहां भी दीपावली पर खुशियां आयेगीं और उनके घर भी दीपकों की रोशनी से जगमगाएंगे ।