मुरैना (मनोज जैन नायक) जैन समाज के गौरव सीए कमलेश जैन अपने पद पर रहते हुए नित्यही उन्नति के शिखर की ओर अग्रसर हो रहे हैं।
आज मेघालय में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सीए कमलेश जैन के मार्गदर्शन में वरुण बेवरेज के प्लांट का इनॉगरेशन हुआ । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मेघालय के मुख्यमंत्री श्री कोनराड संगमा सम्मिलित हुए । इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ कई मिनिस्टर व एमएलए व लोकल एडमिनिस्ट्रेशन मौजूद थे । मुख्यमंत्री सहित अन्य सभी लोग प्लांट देखकर बहुत खुश हुए ।
इस प्लांट में वरुण बेवरेज कंपनी ने सीए कमलेश जैन के मार्गदर्शन में 340 करोड़ रुपए का निवेश किया है । इस प्लांट के स्थापित होने से करीब एक हज़ार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है ।
सीए कमलेश जी जैन गुरुग्राम ने अपनी काबिलियत के दम पर अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है । आपने समाजसेवा, पीड़ित मानव सेवा, स्वास्थ्य शिविर आदि के क्षेत्र में भी अपनी विशेष छवि निर्मित की है। आपने अपनी कार्यशैली से देश समाज एवं परिवार का नाम रोशन किया है।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha