बुजुर्गों का सम्मान बहुत जरूरी है। समाज में ऐसी विकृति आ गई है कि लोग अपने ही परिवार के मुखिया को वृद्धाश्रम में छोड़ देते हैं- मुनि श्री विनय सागर जी

0
34

जिन मंदिर जीर्णोद्वारक संत, प्रशांत मूर्ति श्रमण मुनि श्री 108 विनय सागर जी गुरुदेव के सानिध्य में आज अनाथ आश्रम , व्रदाश्रम में फल वितरण,पुरुस्कार वितरण का आयोजन किया गया पूज्य गुरुदेव ने कहा कि वृद्ध हमारे सम्माननीय और समाज की नींव हैं। बुजुर्गों का सम्मान बहुत जरूरी है। समाज में ऐसी विकृति आ गई है कि लोग अपने ही परिवार के मुखिया को वृद्धाश्रम में छोड़ देते हैं। पुण्य शुद्धि वर्धक वर्षायोग कमेटी के अध्यक्ष सपना जैन ने कहा कि आज आश्रम में आकर उन्हें अहसास हुआ कि बुजुर्गों का आशीर्वाद बहुत जरूरी है। इस अवसर पर नीतेश जैन, सुनीता जैन, जितेंद्र कुमार जैन (पप्पू) पुलवाली वाले , सुमन जैन, अर्पित जैन, तनु दिव्या जैन, रोशनी जैन, रोहित जैन, अंकुश जैन, नमन जैन, अजीत जैन, हेमा जैन, नीतू जैन, सारिका जैन, मंजू जैन, शशि जैन, लक्ष्मी जैन शानवी जैन, पिंकू शर्मा, गणेश भारद्वाज आदि लोग कमेटी के मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here