
बून्दी जैन गजट संवाददाता रविन्द्र काला सपत्नि रेखा काला मुनि सुप्रभ सागर महाराज को 14 जुलाई का जैन गजट का अंक भेंट करते हुए। जैन गजट का अवलोकन करते हुए मुनिश्री ने कहा कि जैन धर्म का 130 वर्ष पुराना जैन गजट नए रूप में प्रकाशित हो रहा है। यह जैन धर्म के आचार्यो, मुनिराजों, आर्यिकाओं व माताजी की प्रवचनों को पूरे भारत वर्ष में पहुंचा कर जैन धर्म की प्रभावना को बढ़ा रहा है। जैन गजट को खूब खूब मंगल आशीर्वाद।