बीमारियों से बचना है तो रखें हाइजीनिक सिक्योरिटी का ख्याल

0
137

जेसीआई मुरैना जाग्रति ने महिलाओं एवं बालिकाओं को बांटे सेनेटरी पैड्स

मुरैना (मनोज जैन नायक) जेसीआई मुरैना जागृति ने अपने वार्षिक प्रोजेक्ट प्रयास के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए सेनेटरी हाइजीन विषय पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में हाइजीनिक सिक्योरिटी से संबंधित तमाम उपयोगी जानकारी उन्हें दी गई और सेनेटरी पैड्स का वितरण भी किया गया।
‘ए कप ऑफ गुड होप’ थीम पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन जीवाजी गंज में रामजानकी मंदिर के पास किया गया। कार्यक्रम में जेसीआई मुरैना जाग्रति की फाउंडर प्रेसिडेंट भावना जैन ने कहा कि पर्सनल हाइजीन का ध्यान रखना हर किसी के लिए आवश्यक है। लेकिन पीरियड्स के दौरान महिलाओं और बालिकाओं को इसका खास खयाल रखना चाहिए। क्योंकि, जरा सी लापरवाही बरतने से कई बीमारियां और इंफेक्शंस हो सकते हैं। यदि हम पर्सनल हाइजीन का खयाल नहीं रखते तो हम बैक्टीरिया और कीटाणुओं के संपर्क में आ सकते हैं और बीमार पड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि लड़कियों को छोटी उम्र में ही पर्सनल हाइजीन के बारे में जानकारी देना जरूरी है, ताकि यह आदत पूरी उम्र उनके साथ रहे।
प्रोग्राम की कन्वीनर नेहा गर्ग ने कहा कि समाज में पीरियड्स को लेकर फैले मिथक और भ्रम के चलते मेंसुरेशन हाइजीन एक बड़ा गंभीर विषय रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना आवश्यक होता है। इसमें बरती जाने वाली किसी भी तरह की लापरवाही आपके लिए समस्याएं बढ़ा सकती है। इसके अलावा आयुर्वेदिक डॉक्टर शिवानी तोमर ने भी इस अवसर पर हाइजीनिक सिक्योरिटी से जुड़ी खास बातें महिलाओं और बालिकाओं को बताई। जेसीआई मुरैना जाग्रति की सदस्यों ने कार्यक्रम स्थल पर ही महिलाओं एवं बालिकाओं को सेनेटरी पैड्स का वितरण भी किया। इसके बाद उन्होंने कोचिंग सेंटर्स पर भी बालिकाओं को सेनेटरी पैड्स उपलब्ध कराए। जेसीआई अध्यक्ष ललिता गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सचिव कंचन चावला, कोषाध्यक्ष अंजना गर्ग, पास्ट प्रेसिडेंट भारती मोदी, अंजना शिवहरे, ज्योति मोदी, सरिता गोयल, सपना बंसल, अनिताआदि मौजूद रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here