भोपाल में मुनि श्री प्रमाण सागर जी को श्रीफल अर्पित कर नैनागिरि कार्यक्रम की पत्रिका भेंट कर आशीर्वाद लिया

0
1

सादर प्रकाशनार्थ
******
भोपाल में मुनि श्री प्रमाण सागर जी को श्रीफल अर्पित कर नैनागिरि कार्यक्रम की पत्रिका भेंट कर आशीर्वाद लिया

(रत्नेश जैन रागी)
भोपाल / – 3/2/2025 / – यहां के लालघाटी जैन मंदिर में विराजित परम पूज्य संतशिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक मुनि श्री 108 प्रमाण सागर जी महाराज ससंघ को आज प्रातःकाल श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र (रेशंदीगिरि) नैनागिरि तहसील बकस्वाहा जिला छतरपुर मप्र मे आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम तथा नैनागिरि पारस समवशरण परिक्षेत्र की परिक्रमा का शुभारंभ संबंधित आमंत्रण पत्रिका को
ट्रस्ट कमेटी नैनागिरि के अध्यक्ष श्री सुरेश जैन आईएएस ने भेंटकर श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद लिया।
उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए ट्रस्ट कमेटी नैनागिरि के मंत्री राजेश जैन रागी ने बताया कि जैन तीर्थ नैनागिरि में दिनांक 8 से 10 फरवरी 2025 तक त्रिदिवसीय महोत्सव विविध कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जा रहा है , जिसमें समवशरण मंदिर का 38वां प्रतिष्ठा समारोह , महामस्तकाभिषेक ,नैनागिरि श्रवण दीक्षा अमृत महोत्सव , सम्मान समारोह के साथ ही नैनागिरि पारस समवशरण परिक्षेत्र में स्थित 108 जैन मंदिरों व तीर्थों की वंदना तथा समवशरण परिक्षेत्र की पावन परिक्रमा का शुभारंभ संबंधी जानकारी के अलावा नैनागिरि जैन तीर्थ की विस्तृत जानकारी देते हुए नैनागिरि पधारने हेतु श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

🙏 वरिष्ठ पत्रकार राजेश जैन रागी रत्नेश जैन बकस्वाहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here