भोपाल दिगंबर जैन पंचायत कमेटी के पंकज जैन सुपारी अध्यक्ष बने
राजेश जैन दद्दू
भोपाल दिगंबर जैन पंचायत कमेटी के चुनाव में पंकज जैन सुपारी को भोपाल जैन समाज की सर्वोच्च संस्था, जैन पंचायत कमेटी के अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि यह विजय है देव शास्त्र गुरु के प्रति श्रद्धा और समर्पण की।
यह विजय है धर्म की और धर्मायतनों के विकास की।
यह विजय है धर्म के संस्कारों की।
यह विजय है बेदाग पूर्व अध्यक्ष्रीय छवि और हुए किये कार्यों की।
यह विजय है एक लंबी सकारात्मक राजनैतिक ज्ञान और अनुभव की।
यह विजय है समाज के पूर्व गौरवशाली इतिहास के ज्ञान की।
यह विजय है सरल, विनम्र हंसमुख और प्रभावशाली व्यक्तित्व की।
यह विजय है समाज के सुधार, एकता और कल्याण की भावना की। आप की इस शानदार जानदार विजय होने पर दिगंबर जैन समाज इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर झांझरी नरेंद्र वेद हंसमुख गांधी टीके वेद सुशील पांड्या मंयक जैन एवं फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका श्रीमती पुष्पा कासलीवाल श्रीमती रेखा जैन श्रीफल आदि समाज जन ने बधाई देते हुए कहा कि आपका कार्यकाल धर्म, धर्मायतनों एवं समाज के विकास, कल्याण के लिए हो। समाज में परस्पर प्रेम, भाईचारा तथा एकता का विकास हो एवं समाज पुनःअपना गुमा हुआ गौरव प्राप्त कर सके। सभी शुभ कार्यों के लिए ईश्वर की कृपा आप पर बनी रहे। यह कार्यकाल पूर्व के कार्यकाल की अपेक्षा और भी अधिक सफल और समाज के लिए कल्याणकारी हो, मंगलमय हो यही शुभकामना।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












