भिंड से सोनल जैन की रिपोर्ट

0
11

आज श्रीमती प्रीति जैन एवं श्री नितिश जैन ने अपने परिवार के अनमोल रत्न और प्यारे बेटे आगम जैन का जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मनाया। मानवता की पाठशाला के बच्चों के बीच आगम ने केक काटा और बच्चों को भेलपुरी, बर्गर और कपकेक वितरित किए गए।

आगम, जो एक विशेष बालक हैं, पूरे परिवार का चहेता और लाडला है। उनकी मासूमियत, प्यारी मुस्कान, और हर किसी के दिल को छू लेने वाला स्वभाव उनके माता-पिता और दादा-दादी के जीवन का सबसे बड़ा आशीर्वाद है।

आगम के दादा-दादी, शांत प्रकाश जैन और ममता जैन, ने कहा:
“आगम हमारे परिवार की मुस्कान है। उसका जन्मदिन बच्चों के बीच मनाना हमारे लिए आत्मीय सुख और आनंद का क्षण है। उसकी खुशी ही हमारी ताकत है।”

इस मौके पर आगम के माता-पिता, दादा-दादी, परिवार के सभी सदस्य एवं रिश्तेदार उपस्थित रहे।

मानवता परिवार की ओर से हम आगम जैन को उनके जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं देते हैं। भगवान से प्रार्थना है कि वह हमेशा खुश और स्वस्थ रहें और उनकी मासूमियत से सबके जीवन में खुशियां आती रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here