भिंड से सोनल जैन की रिपोर्ट
भिण्ड में पट्टाचार्य विशुद्ध सागर जी का अवतरण दिवस बिनौली शोभायात्रा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ||
भिण्ड / समाधि सम्राट राष्ट्रसंत गणाचार्य विराग सागर जी महाराज के उत्तराधिकारी पट्टाचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज का अवतरण दिवस अहिंसा ग्रुप व गुरुभक्तों द्वारा भव्यक्ता पूर्वक मनाया गया ।
अहिंसा ग्रुप द्वारा आचार्यश्री के अवतरण दिवस पर प्रातः दुपहिया व चार पहिया वाहनों पर धर्मध्वजा लहराते हुए प्रभात फेरी किला गेट से बजरिया, गोल मार्केट सदर बाजार, परेड चौराहा से पुस्तक बाजार, भूता बाजार से पुस्तक बाजार तक निकाली । इसके बाद आचार्यश्री के हस्तकमलों से दीक्षित होने वाले सभी ब्रह्मचारीगण अंकुर भैया (नागौर राजस्थान), मयंक भैया (गोंदिया महाराष्ट्र), गणेशीलाल जी (गुन्नौर म.प्र.), यशवन्त भैया रामगढ़ (राज.), अनिल भैया (गुवाहटी आसाम) को बतासा बाजार स्थित जैन चैत्यालय मंदिर में देवदर्शन व पूजन-अर्चन कार्यक्रम हुआ। इसके बाद दीक्षित होने वाले सभी ब्रह्मचारी भैयों के साथ जनसमूह के साथ परेड चौराहे पर पहुंचकर आचार्यश्री का अवतरण दिवस उपस्थित जनसमुदाय के समक्ष मनाया गया । जहां समाधि सम्राट राष्ट्रसंत गणाचार्य विराग सागर जी महामुनिराज व पट्टाचार्य विशुद्धसागर जी महाराज के चित्र का अनावरण व पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी व काँग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा भाजपा नेता रविसेन जैन ओमप्रकाश अग्रवाल बाबूजी मनोज जैन पत्रकार पार्षद यश अड़ोखर पार्षद हेमू राहुल जैन पार्षद, नीरजा-विमल अकोडा पार्षद व विश्वप्रताप सिंह विष्णु भैया सहित तमाम जनप्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों समाजसेवियों ने उपस्थित होकर आचार्य श्री की पूजा-अर्चना की। इसके बाद संस्था द्वारा चलित भण्डारे का आयोजन कर प्रसादी वितरण हुई । इसके अलावा गुरुभक्तों ने पट्टाचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में सदर बाजार कमला मार्केट, हनुमान बजरिया व ऊमरी ग्राम सहित कई जगहों पर जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर भण्डारे के कार्यक्रम सम्पन्न हुए । शाम को पट्टाचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के हस्तकमलों से दीक्षित होने वाले सभी ब्रह्मचारीगणों को बग्धियों में बिठाकर बैण्डबाजों के पन्ना पैलेस इटावा रोड से बतासा बाजार गोल मार्केट, सदर बाजार परेड चौराहे से पुस्तक बाजार तक भव्य बिनौली शोभायात्रा निकालकर श्रावकों/भक्तों द्वारा जगह-जगह महिला-पुरुषों ने मोक्ष मार्ग की ओर अग्रसर सभी ब्रह्मचारी भैयों का तिलक वंदन कर नारियल, मखानों से उनकी गोद भराई की गई ।
अहिंसा ग्रुप के प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी ने आचार्यश्री के अवतरण दिवस व बिनौली शोभायात्रा में सम्मिलित हुए सभी साधमर्मीजन व अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।