भीलवाड़ा, 31 मार्च-आचार्य भगवन विद्या सागर जी महाराज एवं निर्यापक मुनिपुंगव सुधा सागर जी महाराज के आशीर्वाद से भीलवाड़ा शहर में एक उच्चतम श्रेणी की वातानुकूलित कंप्यूटराइज्ड आर्टिफिशल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस, संत श्री सुधा सागर शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में हिंदू नववर्ष दिवस पर पुर रोड स्थित ‘ब्रिटी स्कूल आफ एक्सीलेंस’ विद्यालय का शुभारंभ किया गया।
इस शुभावसर पर कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप गदिया, मंत्री नरेंद्र सेठी, कोषाध्यक्ष मुकेश पाटोदी सहित सभी सदस्य, दिगम्बर जैन संस्था के समस्त पदाधिकारी जन, सभी जैन मंदिरों के अध्यक्ष तथा वरिष्ठ नागरिकों ने उपस्थित रहकर उच्च स्तरीय विधालय का अवलोकन किया है। समाज के प्रबुद्धजन सोहन लाल गंगवाल ने विद्यालय के पोस्टर का विमोचन किया तथा आरसीएम संस्थापक त्रिलोक छाबड़ा ने अपना उद्बोधन देते ए.सी. बस, बाल वाहिनी बस की पूजा कर अनावरण किया। एव संस्था के अध्यक्ष प्रदीप गदिया, मंत्री नरेंद्र सेठी द्वारा सर्वप्रथम विद्यालय के मुख्य द्वार फ्रंट डेस्क पर स्वास्तिक बनाकर कुमकुम अक्षत से पूजा की गई एवं णमोकार मंत्र का जाप किया गया। विद्यालय प्रांगण को अनेक प्रकार के खेलों से सुसज्जित किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने बाउंसिग मिकी माउस, एंग्री बर्ड, बॉल पुल, ट्रेम्पोलिंग आदि खेलों का जमकर लुत्फ उठाया। सेल्फी कॉर्नर पर भी बच्चों का भारी उत्साह देखा गया। अभिभावकों ने प्रत्येक कक्षा-कक्ष में लगे डिजिटल स्मार्ट बोर्ड की जमकर तारीफ की। विद्यालय प्रधानाचार्य विनीत जैन एवं एडमिन हेड श्रीमती याचिका चौधरी ने सभी का स्वागत करते बताया कि विद्यालय में बड़े हॉल एवं सभी कक्षाओं के कमरे सुसज्जित,अत्यंत आधुनिक सुविधाओं से युक्त है। विद्यालय में प्ले ग्रुप से 8वीं तक सीबीएसई के पैटर्न पर कक्षा प्रारंभ की गई है। जिसमें वातानुकूलित एवं, सुरक्षा उपकरणों से युक्त कक्षा-कक्ष निर्मित किए गए हैं। शिक्षण हेतु स्मार्ट डिजिटल बोर्ड का प्रयोग किया गया है। शुद्ध शाकाहारी एवं पौष्टिक अल्पाहार की सुविधा से युक्त बहु मंजिला इमारत का निर्माण हुआ है। विद्यालय में विद्यार्थियों के मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास हेतु बैडमिंटन, स्विमिंग पूल, बास्केटबॉल, फुटबॉल एवं इनडोर गेम्स आदि की सुविधाओं से युक्त कैंपस का निर्माण किया गया है। विद्यार्थियों के आवागमन हेतु वातानुकूलित (ए.सी.) बस की सुविधा उपलब्ध है। हिंदू नववर्ष स्थापना दिवस पर यह विद्यालय पूर्ण तैयार है और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु तत्पर है।
विद्यालय संस्थान के कर्मठ सेवाभावी विवेक बाकलीवाल एवं अभिषेक छाबड़ा ने कहा कि नई टेक्नोलॉजी द्वारा उच्च शिक्षित शिक्षकों द्वारा बच्चों को अध्ययन कराये जाने हेतु समाज के अधिक से अधिक बच्चे इस विद्यालय में प्रवेश लेकर अपना भविष्य उज्जवल करें। इस विद्यालय को गति देने में कमलनयन शाह, अर्पित जैन आर्किटेक्ट, पूनम चंद सेठी आदि का विशेष संयोग रहा।
प्रकाशनार्थ हेतु। प्रकाश पाटनी
संवाददाता आधुनिक राजस्थान
भीलवाड़ा