ब्यावर – वैराग्य की कोई उम्र नहीं होती है यह किसी भी उम्र या परिस्थिति में हो सकता है
अतुल भैया को ऐसे भाव उमड़े की दीक्षा लेने का निश्चय कर लिया है गृहस्थजीवन छोड़ सन्यास का मार्ग अपना लिया अतुल भैया गोद भराई व बहुमान आज सुमन कुमार, सीमा मोना अनुपम हिना विशाल स्वाती मेघान व मयान धगड़ा परिवार के घर पर गोद भराई व बहुमान किया गया धगड़ा परिवार के समाज के गणमान्य सदस्य गण व उनके रिश्तेदार पहुचे ।
उसके बाद बेड बाजे के साथ धगड़ा परिवार के घर से बग्गी में दीक्षार्थी की सवारी रवाना हुई वहाँ से रास्ते मे गोद भराई जिनेन्द्र ,विनोद ब्र धर्म चन्द बाकलीवाल परिवार ने गोद भराई की गई सरावगी मोहल्ला स्थित बड़ा मंदिर जी के दर्शन किये।
उसके बाद जुलुश सरावगी मोहल्ला अजमेरी गेट पाँच बत्ती होता हुआ होते हुए श्री दिगम्बर जैन पंचायती नसिया पहुची।
वहा पर श्री दिगम्बर जैन पंचायत की कार्यकारिणी ने गोद भराई की गई। उसके बाद श्री दिगम्बर जैन मारवाड़ी धड़े ने,श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जी विद्या महिला मंडल ,ज्ञानोदय महिला मण्डल, पार्श्वनाथ महिला मण्डल युवा मंडल , विराग मण्डल व सकल समाज के सभी महिला व पुरूष वर्ग ने गोद भराई की गई |
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha