नौ तपा की भीषण गर्मी, उमस ओर लू चलने का दौर, ऐसे में जैन साध्वी आर्यिका मां विज्ञान मति का संसंघ वरदा राजस्थान से विहार कर पुनर्वास कॉलोनी सागवाड़ा आना ओर वहां से विहार कर परतापुर में आयोज्य शिक्षण संस्कार शिविर की ओर बढ़ते कदम तय समय 29मई 2025तक पहुंचने के। ऐसा मौसम, नंगे पांव तपते डामर पर चलना, दिन में एक बार भोजन, एक ही बार पानी, एक ही वस्त्र पहनना ये काफी मुश्किल है, असंभव मगर इसे संभव कर रहे हैं हमारे जैन संत। ऐसे संतो को नमन करने ओर उनके विहार में सम्मिलित होने का सौभाग्य मुझे भी मिला जब अजीत कोठिया, प्रदीप सेठ, रीतेश शाह, वीरेंद्र एस शाह एवं रॉकी गांधी माताजी के दर्शन करने ओर श्रीफल भेंट करने डडूका से पुनर्वास कॉलोनी सागवाड़ा पहुंचे। 1008श्री विमल नाथ जिनालय में विराजित विज्ञान मति माताजी संसंघ के दर्शन कर जीवन धन्य हो गया। भगवान शांतिनाथ के जन्म, तप, मोक्ष कल्याणक का दिन, सोमवार, 26 मई, चतुर्दशी तिथि होने से माताजी का उपवास ओर मौन साधना, अब उनके दर्शन तो मिले, आशीर्वाद भी पर बात नहीं हो सकी। काश ऐसी साध्वी तपस्वी, विदुषी माताजी के चातुर्मास का सौभाग्य हमें मिल जाए, हम प्रयत्नशील हैं इसके लिए, हमारे डडूका में हमारे जीवन काल में विगत 90वर्षों में किसी भी जैन मुनि या माताजी का चातुर्मास नहीं हुआ है। सभी की यह हार्दिक इच्छा है की जैन समाज डडूका को इस वर्ष विज्ञान मति माताजी या उनके संघ की किन्हीं साध्वियों के चार्तुमास का सौभाग्य मिले। युवाओं और पंचों की टीमें रोजाना माताजी के विहार में सम्मिलित हो रही हैं। अंकित शाहऔर समाज के सभी युवा रोजाना इस काम में लगे हैं। समाज अध्यक्ष राजेश शाह के प्रयास इस दिशा में जारी है ओर सभी को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की इस बार डडूका मे किसी न किसी माताजी का चौमासा होगा। उम्मीद पर दुनिया चलती है, हमारी उम्मीद और प्रयास अवश्य साकार होने वाले हैं ऐसी पूरे दिगंबर जैन समाज डडूका को आशा है।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha