भीलवाड़ा, 7 सितंबर- अशोक नगर म.प्र में निर्यापक श्रमण सुधा सागर महाराज के सानिध्य में 32 वां श्रावक संस्कार शिविर संपन्न हुआ।
पूनम चंद सेठी ने बताया कि शिविर में छः ढाला ग्रंथ का अध्ययन सभी शिविरार्थियों को कराया गया। समापन पर इसकी परीक्षा आयोजित हुई जिसमें सुधा सागर ग्रुप में माणिक्य नगर भीलवाड़ा निवासी शिविरार्थी हर्षित जैन लुहाड़िया ने परीक्षा परिणाम में 97% अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर गौरव हासिल किया। शिविर में भीलवाड़ा के पूनम चंद सेठी, लादू लाल शाह, कैलाशगंगवाल, राजेंद्र कुमार जैन, प्रकाश सोनी, विशाल शाह, जम्मू कुमार जैन, राजकुमार टोंगिया, हर्षित लुहाड़िया, सुधांश अग्रवाल, सुरेश कुमार जैन, संतोष जैन आदि ने भाग लिया।
प्रकाश पाटनी
भीलवाड़ा।