भव्य शिखर मानस्तंभ शिलान्यास समारोह एवं क्षु श्री 105 विधेय सागर जी महाराज का पिच्छिका परिवर्तन  समारोह सम्पन्न हुआ

0
171

भिंड नगर के हाऊसिंग कॉलोनी मैं स्थित श्री 1008 पारसनाथ दिगंबर जैन लोहिया मंदिर मैं शिखर एव मानस्तंभ निर्माण शिलान्यास समारोह पंडित शशिकांत जैन आशु ग्वालियर वालो के निर्देशन में एव परम् पूज्य  जिन मंदिर जीर्णोद्वारक संत प्रशांत मूर्ति श्रमण मुनि श्री 108 विनय सागर जी महाराज ससंघ क्षु श्री 105 विधेय सागर जी के मंगल प्रेरणा आशीर्वाद से कार्यक्रम आयोजित हुआ उसी क्रम मैं परम् पूज्य गुरुदेव जिन मंदिर जीर्णोद्वारक संत प्रशांत मूर्ति श्रमण मुनि श्री 108 विनय सागर जी गुरुदेव ससंघ क्षु. श्री 105 विधेय सागर जी का पिच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे
पुरानी पिच्छिका प्राप्त करने का सोभाग्य अशोक जैन बिजपुरी वालों कोई मिला एवं नई पीछि भेटकर्ता नीतेश जैन, अर्पित जैन लोहिया, सपना जैन, मनमोहन जैन,  पूज्य गुरुदेव ने नई पिच्छी में क्षु. जी को प्रदान की कार्यक्रम के पश्चात आचार्य विमल सागर जी महाराज के  29 समाधि समारोह पर विमल सागर महाराज की पूजा एबं आचार्य विराग सागर की पूजा की गई विनय सागर जी को अर्ध चढ़ाया जैन मिलन महिला मंडल भिंड जैन मिलन बालिका आर्मी और नेमीनाथ महिला मंडल बजरिया की तरफ से थालिया साजिया गई मुनि श्री 108 विनय सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से श्री 1008 पंच वल्याती पंचकल्याणक महोत्सव में बने माता पिता पात्र और बने सौ धर्म इंद्र इंद्राणी पात्रों की आज गोद भराई का कार्यक्रम आयोजित किया गया शाहिद चौक हाउसिंग कॉलोनी स्थित पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में
प्रमोद कुमार जैन वीना जैन ने माता पिता बनने का शोभाय प्राप्त किए पूज्य गुरुदेव के पवन सानिध्य में आज हाउसिंग कॉलोनी में गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन हुआ

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here