दिनांक 26 मई से 31 मई 2025
जयपुर (राजस्थान)
राणा प्रताप मीरा पन्नाधाय हाड़ीरानी के तप त्याग और साधना की पावन वसुंधरा राजस्थान प्रांत की राजधानी गुलाबी नगरी जयपुर में अलौकिक अविस्मरणीय भव्य सेवा पैथी चिकित्सा साधना शिविर का आयोजन दिनांक 26 मई से 31 मई तक पंचतत्व आश्रम विजयबाड़ी (सीकर रोड) पर आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार ने जानकारी देते हुवे बताया कि यह सेवा पंच तत्व foundation ट्रस्ट द्वारा नर सेवा नारायण सेवा के आधार पर संचालित है। इस शिविर में शरीर शुद्धि, भोजन शुभ भावना द्वारा उपचार किया जाता है।शिविर में पांच दिन योगासन, प्राणायाम, प्राणायाम, पंचकर्म, षट्कर्म, आयुर्वेदक, मालिश शिरोधारा संपूर्ण शरीर की एक्यूप्रेशर के द्वारा मसाज, कटी स्नान, भाप स्नान, झरना स्नान, तास्य थाली द्वारा पैरों की मसाज, अमृतजूस प्राकृतिक आहार ये प्रतिदिन के प्रोग्राम रहेंगे। इस शरीर में रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही प्रवेश प्रदान किया जाएगा आयु सीमा 30 से 65 वर्ष रहेगी। शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन मोबाइल नम्बर पर 7737777128 संपर्क कर सकते है।
प्रस्तुति
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी
पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार कोटा (राजस्थान) 9414764980
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha