भव्य जिन मंदिर शिलान्यास समारोह एवं गुरु मां स्वस्तिभुषण माता जी का 30 वा दीक्षा जयन्ति महोत्सव की पत्रिका का विमोचन संपन्न

0
1

भव्य जिन मंदिर शिलान्यास समारोह एवं गुरु मां स्वस्तिभुषण माता जी का 30 वा दीक्षा जयन्ति महोत्सव की पत्रिका का विमोचन संपन्न

✍️पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार कोटा की कलम से

प्यावड़ी
पीपलू टोंक (राज )

श्री 1008 श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र समिति प्यावडी के अध्यक्ष रतन लाल जैन उपाध्यक्ष रमेश चंद प्यावड़ी के नेतृत्व में भारत गौरव विदुषी लेखिका जहाजपुर स्वस्तिधाम तीर्थ प्रणेत्री गणिनी आर्यिका 105 परम पूज्य गुरु माँस्वस्तिभूषण माताजी के पावन सान्निध्य में स्वस्तिक मांगलिक भवन हिण्डोली मे भव्य जिन मंदिर शिलान्यास समारोह एवं भव्य 30वाॅ दीक्षा जयन्ति महोत्सव की पत्रिका का विमोचन किया गया। ये आयोजन दिनांक 22 जनवरी से 23 जनवरी 2026 तक हर्षौल्लास के मंगलमय वातावरण में आयोजित किया जाएगा। समारोह के श्रैयांश जैन ने राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार कोटा जानकारी देते हुवे बताया कि प्यावडी में अति प्राचीन जैन अतिशय क्षेत्र है जहां पर भव्य मनोहारी चंद्र प्रभु की मनोहर प्रतिमा विराजमान है। जिनके दर्शन मात्र से अंतर्मन में दिव्य शांति महसूस होती है। कई बार पुर्णिमा को प्रातःकाल अभिषेक के समय चांदी के सिक्के अपने आप वेदी पर गिरते है और कई बार केसर भी दिखाई दी गई। जिसका समाचार कई जैन पत्र पत्रिकाओ प्रमुखता के साथ प्रकाशित हुआ। इसके मेने भी खूब समाचार दिए थे। जब में पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार पहली बार यहां पहुंचा तो बाबा के दर्शन करने के बाद वहां से दूर जाने को मन नहीं हुआ।यही से 6 किलोमीटर की दूरी पर पीपलू गांव है वहां 400 लोगों की जैन समाज है। वहीं की जैन समाज के युवा पीढ़ी की टीम प्रतिदिन अभिषेक करने इस अतिशय क्षेत्र पर आते है। इस मंदिर का भव्य शिलान्यास का आयोजन एवं गुरु माँ स्वस्ति भूषण माता जी का 30वाॅ दीक्षा समारोह आयोजित किया जायेगा इस अवसर पर अतुल जैन,हिमांशु जैन,अशोक जैन, राजेश जैन ,बुद्धिप्रकाश जैन ,महावीर जैन ,सुशिल जैन, स्वास्तिक जैन, शिखर चंद जैन, सुनील जैन, श्रेयांस जैन,विनीत जैन, विकास जैन उपस्थित थे।
प्रस्तुति पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार कोटा (राज)
941476480

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here