आज का शुभ दिन कोलकाता के जैन इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा
पुष्पगिरि प्रेरणा गणाचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी मुनिराज के परम शिष्य, *आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी मुनिराज ससंघ का पावन वर्षायोग 2025 कोलकाता की पुण्यभूमि –
श्री दिगम्बर जैन पार्श्वनाथ उपवन मंदिर,बेलगाछिया में संपन्न हो रहा है।
आज दिन मंगलवार श्रावण कृष्ण तेरस की शाम को आचार्य श्री प्रमुख सागर जी मुनिराज संघ के कर कमलों से श्री धर्म चंद जी जैन को पूरे विधि विधान उनके परिवार एवं समाज के सभी लोगो के बीच छूल्लक दीक्षा प्रदान की गई एवं उनका नया नाम 105 छूल्लक श्री धर्मसागर जी रखा गया
सुरेश जी सेठी (कानकी)ने बताया कि जीव के पुण्य उदय आने प्रभु ऐसे सौभाग्य कार्य संपन्न होते है दीक्षा धारण करने पर वह जन जन के मुनिराज कहलाते हैं लोग उनको भगवान की तरह पूजने लगते है
मोहित जैन ने कहा आज के पंचम काल में दिगंबर साधु ही भगवान हैं साधु ही संसार के प्राणियों को ज्ञान का सत उपदेश देकर कल्याण का मार्ग बताते हैं