आज का शुभ दिन कोलकाता के जैन इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा
पुष्पगिरि प्रेरणा गणाचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी मुनिराज के परम शिष्य, *आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी मुनिराज ससंघ का पावन वर्षायोग 2025 कोलकाता की पुण्यभूमि –
श्री दिगम्बर जैन पार्श्वनाथ उपवन मंदिर,बेलगाछिया में संपन्न हो रहा है।
आज दिन मंगलवार श्रावण शुक्ल पंचमी तेरस की शाम को आचार्य श्री प्रमुख सागर जी मुनिराज संघ के कर कमलों से 105 क्षुल्लक श्री धर्मचंद जी को पूरे विधि विधान उनके परिवार एवं समाज के सभी लोगो के बीच मुनि दीक्षा प्रदान की गई एवं उनका नया नाम 108 मुनि श्री धर्मसागर जी रखा गया
सुरेश जी सेठी (कानकी)ने बताया कि जीव के पुण्य उदय आने प्रभु ऐसे सौभाग्य कार्य संपन्न होते है मुनिदीक्षा धारण करने पर वह जन जन के मुनिराज कहलाते हैं लोग उनको भगवान की तरह पूजने लगते है
इस गौरवशाली महान परम्परा में वर्तमान में सहस्त्रादिक दिगंबर साधु समस्त भारतवर्ष में धर्मप्रभावना कर रहे हैं तथा भगवान महावीर के संदेशों को जनमानस तक पहुंचा रहे हैं