भावी दस दीक्षार्थियों की बिनोली निकलेगी

0
1

राजेश जैन दद्दू
इंदौर
तीर्थ क्षेत्र गौम्मटगि पर सारस्वतकवि, श्रमणाचार्य श्री 108 विभवसागरजी महाराज की स्वर्णजयन्ती एवं आचार्य श्री संसघ के मंगलमय सानिध्य में होने वाली 10 जैनेश्वरी दीक्षा समारोह के अंतर्गत धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि आज 1 नवम्बर शनिवार को शाम 6 बजे भावी दीक्षार्थीयो की बिनोली गाँधीनगर जैन मंदिर से प्रारंभ होकर तीर्थ क्षेत्र गौम्मटगिरी पर पहुंचेगी। इस भव्य बिनोली शोभायात्रा में बेंड बाजों बग्गी एवं लवाजमे एवं समाज के सभी संगठनों महासमिति सामाजिक सांसद सोशल ग्रुप फेडरेशन एवं महिला परिषद् महिला मंडल संगठन के साथ साथ समाज के वरिष्ठ जन भी इस यात्रा में शामिल होकर भावी दीक्षार्थीयो के संयम पद की मंगल कामनाएं कर कर अपने जीवन को धन्य करेंगे।कार्यक्रम संयोजक आकाश पांड्या एवं शोभायात्रा प्रभारी सुरेन्द्र बाकलीवाल जेनेश झांझरी वीरेंद्र बड़जात्या प्रवीण पाटनी ने सभी साधर्मी समाज श्रेष्ठिजनों से पधारने का निवेदन किया है कि आप ज़रुर से ज़रुर पधारे। पधारकर कार्यक्रम को सफल बनावे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here