भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में 14

0
2

भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में 14
दिसंबर 2025 का दिन इतिहास रच गया।दिगम्बर जैन संत अंतर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी महामुनिराज, उपाध्याय श्री 108 पीयूष सागर जी महाराज अंतर्मना संघस्थ का नई लोकसभा भवन, पुराना संसद भवन व राष्ट्रपति भवन में गुरु चरण पड़ा।
नई दिल्ली/कोडरमा-भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में 14
दिसंबर 2025 का दिन इतिहास रच गया।दिगम्बर जैन संत अंतर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी महामुनिराज, उपाध्याय श्री 108 पीयूष सागर जी महाराज अंतर्मना संघस्थ 15 पीछी धारियों ने नई लोकसभा भवन, पुराना संसद भवन व राष्ट्रपति भवन का दर्शन करते हुवे मंगल आशीर्वाद दिया और कहा कि यह एक मंदिर है यहाँ जो भी निर्णय होता है वो देश हित मे होता है।इस लोकतंत्र के
संबंधित अधिकारियों ने विस्तार से हर जगह का व वहां होने वाले क्रिया कलापों की जानकारी बड़े ही विनम्र भावों से दी। लोकसभा की कार्यवाही किस प्रकार चलती है, कौन कहां बैठता है कैसे वोटिंग होती है सभी को अच्छी तरह से समझाया। राष्ट्रपति भवन में भी सेंट्रल हॉल, भोजन कक्ष, विदेशी अतिथियों से मिलने का स्थान, पूरा विवरण, अमृत उद्यान (मुगल गार्डन) आदि की विस्तृत जानकारी दी। सभी जगह उपस्थित, अधिकारी गण, विदेशी पर्यटक, व भारतीय दर्शक भी इतने बड़े संघ को वहां देख कर आश्चर्य चकित हो रहे थे। सर्वप्रथम प्रधान मंत्री श्री लालबहादुर जी शास्त्री के समय में जैन संत आचार्य श्री 108 देशभूषण जी महाराज संसद गए थे, बाद में जैन संत आचार्य श्री 108 विद्यानंद जी महाराज का हुवा था उसके बाद कई वर्षों बाद मंगलवार को इतने बड़े संघ का संसद व राष्ट्रपति भवन में आगमन प्रथम बार ही होने से लोकतंत्र व जैन इतिहास में एक अभूतपूर्व कार्य संपन्न हुआ। संघ के साथ बड़ी संख्या में श्रावकों को भी संघ के निमित्त से इन चीजों को देखने का अवसर मिला ये गुरुदेव की महान कृपा भक्तों पर हुई नहीं तो वहां जाना तथा चार घंटे से ज्यादा समय तक हर चीज को अधिकारियों द्वारा बारीकी से समझाना बहुत बड़ी बात है। राष्ट्रपति के भोज स्थल पर ये भी जानकारी दी गई कि राष्ट्रपति जी शुद्ध शाकाहारी हैं व यहां भोज में सभी शुद्ध चिजे प्रयोग की जाती। कार्यक्रम बहुत अच्छा व ज्ञानवर्धक रहा। इतने बड़े संघ का संसद व राष्ट्रपति भवन में आगमन लोकतंत्र व जैन इतिहास में एक अभूतपूर्व कार्य संपन्न हुआ ।जैन संत अंतर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी, उपाध्याय श्री 108 पीयूष सागर जी, प्रवर्तक मुनि श्री सहज सागर जी, निर्यापक मुनि श्री नव पद्म सागर जी, मुनि श्री अप्रमत्त सागर जी व मुनि श्री परिमल सागर जी छह दिगंबर मुनिराजों सहित अंतर्मना संघस्थ 15 पीछी धारियों ने नई लोकसभा भवन, पुराना संसद भवन व राष्ट्रपति भवन का दर्शन किया ओर अपना मंगल आशीर्वाद दिया। साथ ही अधिकारी ने लोकसभा की कार्यवाही किस प्रकार चलती है, कौन कहां बैठता है कैसे वोटिंग होती है ये सभी को भी दिखाया।संकलन कर्ता कोडरमा मीडिया प्रभारी जैन राज कुमार अजमेरा,जैन मनीष सेठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here