भारतीय जैन संगठन, कोटा द्वारा राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, कसार में बाल दिवस कार्यक्रम आयोजित

0
2
कोटा। बाल दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जैन संगठन, कोटा द्वारा राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, कसार में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण खिलौना बैंक की स्थापना व उद्घाटन रहा, जिसका शुभारम्भ कोटा दक्षिण  के  विधायक संदीप शर्मा ने किया।
उद्घाटन अवसर पर विधायक ने बच्चों को देश की अमूल्य धरोहर बताते हुए कहा कि अनुशासित जीवन, संस्कार और सकारात्मक सोच से विद्यार्थी न केवल समाज में उन्नति कर सकते हैं, बल्कि प्रदेश और देश का नाम भी रोशन कर सकते हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा गोतम, भारतीय जैन संगठन के संभाग अध्यक्ष राजेश बाग्रेचा और वर्तमान अध्यक्ष महेंद्र जैन ने विधायक का माला पहनाकर स्वागत किया। खिलौना बैंक की स्थापना विद्यार्थियों में सहयोग, सहभागिता और परस्पर समझ विकसित करेगी, यह बात सभी ने व्यक्त की।
कार्यक्रम में प्रोजेक्ट डायरेक्टर अतुल शाह ने संगठन के 12वें फ़ाउंडेशन प्रोग्राम चिल्लर पार्टी के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस दौरान विधायक ने विद्यालय प्रशासन को क्रिकेट तथा बैडमिंटन की पूर्ण किट भी भेंट की।
बाल दिवस अवसर पर खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विद्यालय प्रशासन, भारतीय जैन संगठन टीम और सभी अतिथियों का आभार अतुल कामिनी द्वारा व्यक्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here