अरुण चंदेरिया सागर अध्यक्ष, कविता जैन दमोह मंत्री, मनीष विद्यार्थी शाहगढ़ प्रचार मंत्री बने
1966 में स्थापना, देश में 1450 शाखाऐं
सागर/- भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 10 की नवीन कार्यकारणी का गठन राष्ट्रीय मंत्री एवं क्षेत्र 10 के प्रभारी एड. कमलेन्द्र जैन की अनुशंसा में राष्ट्रीय महामंत्री अजय जैन के निर्देश पर क्षेत्रीय अध्यक्ष अरुण चंदेरिया द्वारा द्वारा नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। प्रेस विज्ञप्ति में मीडिया प्रभारी मनीष विद्यार्थी ने बताया कि जैन मिलन में प्रतिवर्ष है शाखा, क्षेत्र का निर्वाचन होता है, जिससे संस्था पुन: नई ऊर्जा के साथ कार्य करें । इस संस्था की स्थापना 1966 में देहरादून उत्तराखंड में हुई थी । और 60 वर्षों से भगवान महावीर के संदेश, आपसी भाईचारा एवं छोटे-छोटे आयोजनों के माध्यम से समाज को संगठित करने के उद्देश्य को लेकर संकल्पित है। 24 में तीर्थंकर भगवान महावीर के शासनकाल में हम सभी चल रहे हैं, इस कारण संस्था द्वारा महावीर वंदना से ही कोई भी आयोजन शुरू करते हैं एवं पुरुष सदस्य के लिए वीर एवं महिला सदस्य के लिए वीरांगना बोलकर संबोधित करते हैं, इस संस्था की भारत में 1450 शाखाऐं एवं भारत से बाहर 7 देशों में शाखाऐं स्थापित है, जो क्षेत्र संख्या से विभाजित है। क्षेत्र क्रमांक 10 जिसमें सागर, छतरपुर, जबलपुर, कटनी, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, सिवनी, नरसिंहपुर आदि क्षेत्र में 80 महिला- पुरुष शाखाएं संचालित हैं और अपने कार्यों से सक्रिय है। क्षेत्र 10 की नवीन कार्यकारी का गठन किया गया जिसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष वीर अरुण चंदेरिया सागर, क्षेत्रीय मंत्री वीरांगना श्रीमती कविता ऋषभ जैन दमोह, कोषाध्यक्ष वीर प्रमोद जैन भाईजी, कार्यकारिणी अध्यक्ष वीर ललित जैन सराफ, वीर संजय जैन शक्कर, उपाध्यक्ष वीर जिनेश जैन बहरोल,वीर दिलेश जैन दमोह ,संयुक्त मंत्री वीर संतोष जैन गढ़ाकोटा, प्रचार मंत्री वीर मनीष शास्त्री विद्यार्थी,शाहगढ़, क्षेत्रीय महिला चेयरपर्सन वीरांगना मंजू जैन सतभैया ,सह चेयरपर्सन वीरांगना मंजू जैन सुशील जैन, मुख्य संयोजिका वीरांगना अर्चना जैन सह मुख्य संयोजिका वीरांगना नीति फट्टा, क्षेत्रीय संयोजक वीर राकेश जैन छुल्ला वीर संजय जैन सराफ, वीर शैलेंद्र जैन मयूर, वीर प्रमोद जैन गट्टू ,वीर संजीव जैन शाकाहार, वीर प्रदीप जैन गन्नौर, वीर संजय जैन कुबेर, वीर संजय जैन दिवाकर, वीर पंकज जैन छतरपुर, वीर सवन सिल्वर, क्षेत्रीय संयोजिका वीरांगना रक्ष्मि जैन, वीरांगना रुपाली जैन, वीरांगना हिमांशी जैन, वीरांगना अनीता जैन, वीरांगना मंजू जैन, वीरांगना मधु जैन, वीरांगना क्षमा डबड़ेरा, वीरांगना शोभा जैन, वीरांगना शाह किरण जैन एवं समस्त शाखाओं के अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष विशेष आमंत्रित सदस्यों में होंगे। क्षेत्रीय युवा सम्मेलन ,क्षेत्रीय महिला सम्मेलन के संयोजकगण विशेष आमंत्रित कार्यकारिणी सदस्यों में होंगे ।
सादर प्रकाशनार्थ
श्रीमान संपादक /संवाददाता महोदय जी
मनीष शास्त्री विद्यार्थी
9926409086