भिंड से सोनल जैन की रिपोर्ट
भारतीय जैन मिलन महिला चन्दना की शाखा अध्यक्ष नीतू जैन ने अपने जन्मदिन पर किया सेवा कार्य
भिंड। भारतीय जैन मिलन महिला चन्दना शाखा की अध्यक्ष, आदरणीय नीतू जैन जी ने अपने जन्मदिन को एक समाजसेवी उदाहरण बनाते हुए साधु-संतों और जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण कर सेवा और मानवता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।
नीतू जैन जी ने अपने परिवार के साथ गणेश मंदिर पहुंचकर टीम रोटी बैंक के सहयोग से भोजन के पैकेट वितरित किए। साधु-संतों ने उन्हें आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर शाखा के अन्य सदस्यों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई और इस प्रेरणादायक पहल की सराहना की।
नीतू जैन जी ने कहा, “सेवा कार्य से जो सुकून और खुशी मिलती है, वह शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। मेरा प्रयास रहेगा कि मैं समाज के लिए इसी तरह योगदान देती रहूं।”
टीम रोटी बैंक ने भी उनके सेवा कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। नीतू जैन जी का यह प्रयास समाज में सेवा भावना को बढ़ावा देने और प्रेरणा देने के लिए एक आदर्श उदाहरण है।