इंदौर समाधिस्थ गणाचार्य, 108 श्री विराग सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य, शताब्दी देशनाचार्य, चर्या शिरोमणि चलते फिरते धरती के देवता 108 आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी के पट्टाचार्य महोत्सव पर भारतीय डाक विभाग 30/4/25 बुधवार अक्षय तृतीया को प्रातः 10.30 बजे एक विशेष आवरण जारी करेगा।
उक्त जानकारी देते हुए धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज का पट्टाचार्य महोत्सव का पांच दिवसीय कार्यक्रम इंदौर तीर्थ स्वरूप सुमति धाम में चल रहा है इस अवसर पर यह विशेष आवरण इंदौर जीपीओ में श्री शिवांसु कुमार (प्रवर अधीक्षक डाकघर इंदौर नगर संभाग) द्वारा जारी किया जाएगा जिसमें इंदौर नगर के लोकप्रिय माननीय सांसद श्री शंकर लालवानी जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वहीं विशेष अतिथि के रूप में समर्पण समूह के सजल पाण्डया जैन बेंगलुरु भी उपस्थित रहेंगे। यह विशेष आवरण समर्पण समूह के सहयोग से मुनि श्रुत संवेगी महाश्रमण मुनि श्री 108 आदित्य सागर जी महाराज के निर्देशन एवं मार्गदर्शन से वर्द्धमानपुर शोध संस्थान के ओम पाटोदी द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। यह उपलब्धि पर दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी आजाद जैन डॉ जैनेन्द्र जैन हंसमुख गांधी टीके वेद अशोक खासगिवाला आदि समाज जन ने खुशी जाहिर की
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha