श्रमण संस्कृति के २४ वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2623 वे जन्मकल्याणक के अवसर पर परंपरागत स्वर्ण रथ के साथ कांच मंदिर से निकलने वाली भगवान महावीर स्वामी की ऐतिहासिक शोभा यात्रा बड़े ही धूमधाम ओर उल्लास के साथ आचार्य श्री पुष्पदंत सागर जी एवम मुनि श्री पूज्यसागर जी के सानिध्य में कांच मंदिर से राजवाड़ा होते हुए पुनः काच मंदिर पहुंची! यात्रा मार्ग में इंदौर के हृदय स्थल राजबाडा पर दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद युवा प्रकोष्ठ एवं दिगंबर जैन भारतवर्षीय युवा महासभा के संयुक्त तत्वाधान में भव्य मंच लगाकर परंपरागत जुलूस का ऐतिहासिक स्वागत किया गया आयोजन के प्रमुख दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महावीर जैन एवं भारतवर्षीय दिग जैन महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तेज कुमार वेद व एवं भारतवर्षीय युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चिंतन जैन ने विस्तार पूर्वक बताया कि जुलूस में जैन समाज के हजारों धर्मानुरागी परिवार भगवान महावीर के ऐतिहासिक जुलूस में शामिल हुए लगभग 123 मंदिरों की झांकियां व अलग-अलग मंडल भगवान महावीर की भक्ति में झूमते गाते नजर आए सभी ने भगवान महावीर के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया अहिंसा परमो धर्म, जियो और जीने दो,त्रिशलानदन वीर की जय बोलो महावीर की के नारो से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया
शोभा यात्रा में अलग-अलग मंदिरो से मंडलो से पधारे प्रमुख श्रेष्ठीजनो का मंच से शाल, दुपट्टा एवं पगड़ी पहनाकर ऐतिहासिक स्वागत किया गया स्वागत की बेला ने जुलूस मार्ग पर अपना एक अलग माहौल बनाया जिसे सभी ने बेहद पसंद किया मंच से समाज के लगभग सभीश्रेष्टीजनो का सम्मान किया गया विशेष रूप से नरेंद्र वेद, नकुल पाटोदी, पिंकेश टोंग्या, राकेश विनायका, सुभाष सांमरिया, पार्षद राजीव जैन, टीनू जैन ,अखिलेश शाह, भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रत्याशी शंकर जी लालवानी, विजय बड़जात्या,हॅसमुख गांधी, लाभचंद काला,सुशील काला,संजय डोसी, राजेश जैन के साथ- साथ सैकड़ो विभूतियों का सम्मान किया गया इस अवसर पर विशेष रूप से राहुल झाँझरी, रोमिल काला ,मोहित जैन, विशाल काला, गजेंद्र जैन, गौतम काला,
बहार जैन, हनी जैन, मनीष जैन ,ऋषभ अजमेरा, रोमिल जैन ,अर्पित जैन, पारस जैन, दिलीप अजमेरा, अनिल जैन, सावन जैन, मनीष पाटनी, दर्पण रावका, पंकज जैन,अभय जैन,राजेश जैन ,वैभव जैन, अभिषेक जैन, विशेष रूप से उपस्थित थे महिला सृष्टिजनों का सम्मान मंजू वेद, ऋतु जैन ,साक्षी झांझरी, खुशबू जैन, शशि टोंग्या, दर्शना जैन,रिया जैन, इना जैन, रूबी जैन, शिखा जैन, शुभी जैन ,उर्वशी जैन, सुविधा जैन, दीप्ती जैन, पूजा जैन ने किया मंच का संचालन महावीर जैन ,साक्षी झाँझरी ने किया आभार चिंतन जैन ने माना।
राजवाडा पर १८#५० भव्य स्टेज बनाकर बड़ा फ़्लेक्स लगाया गया जिसमें महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों को प्रमुख रुप से दर्शाया गया
जैन टीके वेद इन्दौर
केन्द्रीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha