भारतवर्षीय18000 दशाहुमड साढ़े बारह मंदिरजी चौखला संबंधी दिगंबर जैन समाज राजस्थान

0
1

भारतवर्षीय18000 दशाहुमड साढ़े बारह मंदिरजी चौखला संबंधी दिगंबर जैन समाज राजस्थान,मध्य प्रदेश और गुजरात के समाज अध्यक्ष पद पर श्री दिनेश खोड़निया को लगातार तीसरी बार सर्वसम्मति से निर्विरोध चुने जाने पर सागवाड़ा में दिगम्बर जैन समाज के मंदिर बन्दी गांव डडूका के युवा और पंच महानुभावों द्वारा माल्यार्पण, शाल ओढ़ाकर और पगड़ी पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। दिगम्बर जैन समाज डडूका से हुमड समाज प्रतिनिधि राकेश शाह एवं समाज अध्यक्ष राजेश शाह ने सभा को संबोधित कर हुमड समाज के श्री दिनेश खोड़निया को पिछले दो पंचवर्षीय कार्यकाल 2014 और 2019 के उपलब्धियों की सराहना की और आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी।लगातार तीसरी बार निर्वाचित दशाहुमड समाज अध्यक्ष दिनेश खोडानिया ने युवाओं से धर्म मार्ग पर चलकर समाज विकास एवं समाज सेवा कार्यो में तत्पर रहकर आगे आने का आह्वान किया कार्यक्रम में समाज अध्यक्ष राजेश शाह ,हुमड प्रतिनिधि राकेश शाह ,युवा समिति अध्यक्ष अंकित शाह,कोषाध्यक्ष दिनेश शाह, प्रदीप सेठ, अजित कोठिया,रितेश जे. शाह ,राजेंद्र कोठिया, सुधीर सेठ, वस्तुपाल शाह,अशोक एम. शाह,रितेश आर शाह,दिपेश शाह, वैभव शाह, दिनेश एस.शाह,सुमतिलाल शाह,मनोज शाह आदि ने श्री खोड़निया का सम्मान कर शुभकामनाएं व्यक की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here