भारतवर्ष के इतिहास में पहली बार बिडला संग्रहालय में जैन मुनि के सानिध्य में जैन गैलरी में 24 तीर्थंकरों के चित्रों का लोकार्पण हुआ

0
26

भोपाल के इतिहास में एक अध्याय और जुड़ गया बिडला संग्रहालय में हमारे आराध्य जैन धर्म के 24 तीर्थंकर भगवानो के चित्रों का संक्षिप्त परिचय सहित गैलरी में लगाए गए।
जिसका लोकार्पण उच्चारण आचार्य विनम्र सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य 108 मुनि श्री विज्ञसागर जी ससंघ के सानिध्य में हुआ।
संग्रहालय के प्रथम तल के हाल में जैन गैलरी में लोकार्पण 👉 अखिल भारतीय दिगंबर जैन तीर्थ संरक्षणी महासभा भोपाल संभाग,भोपाल के अथक प्रयास से… जिसमें सर्वश्री ग्रुप के अध्यक्ष- अनिल जैन RBI,वरिष्ठ उपाध्यक्ष -अजय जैन “जैनको”, महामंत्री-प्रदीप जैन “जैन स्वीट्स”, सचिव-आदिश्वर प्रसाद जैन,उपाध्यक्ष- संतोष जैन ट्रांसपोर्ट, उपाध्यक्ष- संजय जैन,कोषाध्यक्ष-राजेंद्र जैन “लड्डू “,संयोजिका- श्रीमती साधना जैन, सह सचिव मोदी आजाद एवम जितेश जैन “जे.के स्टोन”सह कोषाध्यक्ष डॉ “के.के जैन” कार्यकारिणी सदस्य अनिल चौधरी,एडवोकेट , सुबोध जैन, आर्किटेक्ट वर्षा जैन,आदि ग्रुप के सभी सदस्यो के अथक प्रयास से ही संभव हुआ।
🎊🎊🎊🎈🎈🎊🎊🎊
ग्रुप के PRO राजेश जैन डालडा में बताया कि आमंत्रित अतिथियों में दिगंबर जैन पंचायत कमेटी चौक ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज जैन बांगा,पूर्व अध्यक्ष प्रमोद जैन हिमांशु ,मंत्री मनोज जैन RM एवं अन्य ट्रस्टीगणो, दयोदय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रेमचंद जी प्रेमी” पूर्व IAS-श्री सुरेश जैन श्री राकेश जैन OSD, देवेंद्रजैन रुचि , श्री एम के जैन अपोलो सगे हॉस्पिटल के न्यूरो तथा स्पाइन सर्जन श्री राहुल जैन ,मनोज चौधरी, वा समाज के अन्य मंदिरों के अध्यक्ष तथा गणमान्य सदस्य की विशेष उपस्थिति रही
इसके पूर्व कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन,चित्र अनावरण मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।स्वागत उद्बोधन में अध्यक्ष अनिल जैन RBI ने मुनि संघ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सभी पधारे लोगो का स्वागत किया। साधना जैन ने महासभा एवम गुल्लक योजना की विस्तृत जानकारी दी। बिड़ला मंदिर के समस्त पदाधिकारी श्री राजेश तेनाली संरक्षक, श्री मैन्युअल जोसेफ पुरातत्वविद,श्री बी.के. लोखंडे सलाहकार ,श्री के. के. पांडे प्रबंधक एवं श्री विकास दुबे क्यूरेटर का टीका ,शाल श्रीफल ,माला और दुपट्टा पहनाकर महासभा के सभी सदस्यो ने सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन बिरला म्यूजियम के श्री बी.के. लोखंडे,श्रीमती साधना जैन एवं श्री मोदी आजाद जैन ने किया। महाराज श्रीजी के पाद्-प्रछालन, शास्त्र भेंट एवं मुनि श्री के प्रभावशाली सारगर्भित प्रवचन हुए जिसमें उन्होंने कहा कि जैन धर्म महावीर से शुरू नही हुआ आदिनाथ इसके प्रवर्तक थे। म्यूजियम में लगाए गए 24 तीर्थंकरों के चित्रों व इसके वर्णन से सभी को ज्ञात होगा की जैन धर्म कितना प्राचीन है। महावीर जयंती के अलावा आदिनाथ एवम अन्य तीर्थंकरों की जयंती भी रथयात्रा निकालकर मनाना चाहिए। मुनिश्री ने महासभा भोपाल संभाग के इस पुनीत कार्य के लिए बहुत ही प्रसन्नता व्यक्त की एवं मंगल आशीर्वाद दिया। मुनिश्री ने बिरला म्यूजियम में सभी धर्म के पुरातत्व को संग्रहित करने के लिए भी बधाई दी। मुनिश्री तथा विशिष्ट जनों ने जैन गैलरी एवम 24 तीर्थंकरों के चित्रों का अवलोकन किया ।संपूर्ण समाज जिन्होंने इस अद्भुत कार्य के लिए तीर्थ संरक्षणी ग्रुप भोपाल की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा तीर्थ संरक्षण के लिए आगे सहयोग के लिए अपनी सहमति प्रकट की। कार्यक्रम के अंत में श्री संजय जैन उपाध्यक्ष ने आभार प्रदर्शन किया इसमें विशेष रूप से बिरला म्यूजियम एवं उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के पश्चात फलाहार की भी व्यवस्था रखी गई थी। स्मरणीय है कि मुनि संघ को लालघाटी दिगंबर जैन मंदिर से टीन शेड जैन मंदिर लाने एवं ले जाने के लिए महासभा के श्री संतोष जैन,अनिल जैन, प्रदीप जैन, सुरेश सामरधा , राजेश अंगोत्री राजेश डालडा वर्षा जैन एवं अन्य सदस्यों का तथा लाल घाटी के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
2 घंटे के इस संक्षिप्त किंतु प्रभावशाली कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जनों की उपस्थित उल्लेख रही तथा पूरा हाल ठसाठस भरा हुआ था।
अध्यक्ष
अनिल जैन RBI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here