फागी संवाददाता
श्री दिगंबर जैन सहस्रकूट विज्ञातीर्थ में 9 जुलाई 2023 को गणाचार्य 108 श्री विरागसागर जी महामुनिराज की सुयोग्य शिष्या भारत गौरव गणिनी आर्यिका रत्न 105 विज्ञाश्री माताजी ससंघ के 29 वें साधनामय पावन चातुर्मास 2023 के दौरान श्री जिनबिम्ब एवं कलश स्थापना महोत्सव का शुभारंभ बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक हुआ, कार्यक्रम में जैन- गजट संवाददाता राजाबाबु गोधा ने शिरकत करते हुए बताया कि श्रीमान राजकुमार जी मालपुरा वालों ने ध्वजारोहण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही नवदेवता के रूप में 9 ध्वजायें फहराई गई, तत्पश्चात सहस्त्रकूंट विज्ञातीर्थ में व्रती आश्रम का उद्घाटन करने का सौभाग्य श्री भागचंद जी गुहाटी वालों ने प्राप्त किया, कार्यक्रम में टोंक जिला प्रमुख सरोज जी बंसल के साथ परम संरक्षक श्री नरेश जैन बनेठा ने वृक्षारोपण करके वातावरण को शुद्ध किया, दोपहर 12:30 बजे से मंगलाचरण , दीप प्रज्ज्वलन , चित्र अनावरण एवं नृत्यमय मंगलाचरण का शुभ आयोजन हुआ, पावन चातुर्मास का प्रथम परमेष्ठी कलश स्थापित करने का सौभाग्य श्रीमान लोकेश कुमार जी कोटा वालों को प्राप्त हुआ। द्वितीय तीर्थंकर कलश स्थापित करने का सौभाग्य श्रीमान पदमचंद जी जयपुर वालों को प्राप्त हुआ, तृतीय नवदेवता कलश स्थापित करने का सौभाग्य श्रीमान नरेन्द्र कुमार जी मालपुरा वालों को प्राप्त हुआ, इसके साथ ही अन्य भक्तगणों ने भी अपने-अपने इच्छा अनुसार कलशों की स्थापना करवाकर सौभाग्य प्राप्त किया, संघस्थ बालब्रह्मचारिणी रुचि दीदी ने अवगत कराया कि 135 दिन के चातुर्मास के अनुसार 135 कलशों की स्थापना की गई, कार्यक्रम में गुरु मां के पाद प्रक्षालन , शास्त्र भेंट , वस्त्र भेंट आदि अन्य कई कार्यक्रम हुए कार्यक्रम में पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य सुशील जी आरा मशीन वालों ने प्राप्त किया तत्पश्चात गुरू मां की पूजन बड़े ही भक्ति – भावों के साथ की गई ,पूज्य माताजी ने अपने उद्बोधन में गुरु गुणगान करते हुए सभी को आशीर्वाद दिया और कहा कि – 1000 मंदिर बनाने का जितना फल है उतना एक तीर्थक्षेत्र को बनाने का फल है हजारों की संख्या में उपस्थित हुए भक्तगणों की तालियों से सभा भवन गुंजायमान हो उठा।गोधा ने अवगत कराया कि कार्यक्रम में टोंक जिला प्रमुख सरोज बंसल, निवाई शहर के विधायक प्रशांत बैरवा, समाजसेवी महावीर पराना, छोटा गिरनार बापू गांव के संरक्षक अनिल कुमार पांड्या, अध्यक्ष प्रकाश बाकलीवाल, जैन युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप लाला, संतोष कासलीवाल फागी,धर्म जागृति संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव लाखना, झोटवाड़ा जैन मंदिर के अध्यक्ष धीरज पाटनी, निर्मल पांड्या, जैन गजट के राष्ट्रीय संवाददाता शेखर पाटनी,विष्णु बोहरा निवाई, नरेश जैन बनेठा, विनीत चांदवाड, जितेन्द्र गंगवाल, भागचंद पाटनी, जयपुर, प्रेमचंद भंवसा सांगानेर,अग्रवाल समाज फागी के अध्यक्ष महावीर झंडा, एडवोकेट विनोद जैन चकवाड़ा, राकेश चपलमन कोटा,मुनि भक्त दीपक पहाड़िया, तथा जयपुर, सांगानेर, रेनवाल,फागी, मोजमाबाद,मदनगंज किशनगढ़, अजमेर,मालपुरा, निवाई,कोटा, बूंदी,देवली, सहित समस्त भारतवर्ष से श्रृदालुओं ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाते हुए उपस्थित दर्ज कराई और सभी ने आर्यिका श्री से मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया।
राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान