भारत वर्षीय जैन समाज गुरुओं का अपमान सहन नहीं करेगा राजेश जैन इंदौर

0
2

भारत वर्षीय जैन समाज गुरुओं का अपमान सहन नहीं करेगा
राजेश जैन
इंदौर
श्रमण संस्कृति जैन आचार्य अंतर मना प्रसन्न मना साधु के बारे में कहे गये अप शब्द से भारत वर्षीय जैन समाज में रोष
वीश्व जैन संगठन एवं राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ के राजेश जैन दद्दू एवं मयंक जैन ने कहा कि इस दुर्बुद्धि डॉ भावेश गुप्ता ने हमारे आचार्य परमेष्ठी को अपना कंटेंट समझ लिया है और जैन गुरु एवं जैन संस्कृति के बारे में गलत बोल कर सिर्फ़ अपने फ़ॉलोवर्स बढ़ाना ।यह डाक्टर भावेश गुप्ता की बौद्धिकता का प्रमाण नहीं है, क्योंकि Followers तो उनके भी हैं जो नालों का पानी पी रहे हैं या फूहड़ता में अपनी जिंदगी जी रहे हैं… मगर ये तो डाक्टरी पेसे में कंलक है और इसकी मानसिकता तो दिवालियापन से भी गई बीती है। डाक्टर गुप्ता फरीदाबाद के सर्वोदय हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर से इंटर्नशिप की है। और डाइटिशियन के पद पर कार्यरत हैं।
और इसने सोशल मीडिया पर अपना संपर्क सूत्र दे रखा है – +91 8178-510727 दद्दू ने कहा कि डॉ भावेश गुप्ता भारत वर्षीय जैन समाज एवं गुरु चरणों में जाकर अपने कहे शब्दों की माफ़ी मांगे। नहीं तो पुरे भारत में आप के खिलाफ थानों में रिपोर्ट एवं केश दर्ज कर आप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उस सब खर्च के ज़बाबदार डॉ भावेश गुप्ता होंगे। इंदौर दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर झांझरी, हंसमुख गांधी टीके वेद सुशील पांड्या एवं फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका श्रीमती पुष्पा कासलीवाल रेखा जैन श्रीफल आदि ने डॉ गुप्ता से आह्वान किया कि आप जल्द से जल्द परम पूज्य आचार्य श्री एवं समाज से माफी मांग कर अपनी गल्ती का खेद प्रकट करें । मंयक जैन ने कहा कि डॉ गुप्ता माफी नहीं मांगता है तो
सम्पूर्ण भारत वर्ष की जैन समाज से निवेदन है की ऐसे दुर्बुद्धियों के ख़िलाफ़ सख़्त कदम उठायें, FIR करायें… ताकि अगली बार कोई फिर ऐसी गुस्ताखी ना कर पाये।*
इसका इंस्टाग्राम हैंडल है – https://www.instagram.com/diettubeindia? दद्दू ने कहा कि
कहीं आपकी “क्षमा” आपकी “कमजोरी “ना बन जाए…ऐसे अराजक तत्वों को तुरंत सबक सिखायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here