भारत वर्षीय जैन समाज चिंतित
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
NH हाइवे मुजफ्फरनगर पर मुनि विशल्यसागर जी बिहार रत पर हमला करने की नाकाम कोशिश ! धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि परम पूज्य मुनि श्री विहार के दौरान मुनि श्री पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुनिराज पर हमला, मुनि श्री उसी स्थान पर ध्यानस्थ
मुज़फ्फरपुर NH पर जैन मुनिराज विष्लय सागर जी पर हमला करने की कोशिश!
मुज़फ्फरपुर से मिथिलापुर NH हाइवे पर, नगर पंचायत सरैया से आगे ढोकरा स्थान के पास आज एक बेहद चिंताजनक घटना बिहार के दौरान हुई।
परम पूज्य श्रमण मुनि श्री विशल्यसागर जी मुनिराज विहाररत थे। दद्दू ने कहा कि
इसी दौरान एक अज्ञात बाइक सवार युवक वहां पहुँचा और हमला करने की कोशिश की
अभद्र गाली-गलौज की
तथा वस्त्र पहनाने की धमकी दी
इस गंभीर स्थिति में भी पूज्य मुनि श्री ने इसे उपसर्ग मानकर मौन धारण कर लिया और वहीं स्थान पर ध्यानस्थ होकर शांति से विराजमान रहे। इस घटनाक्रम से पुरे भारत वर्षीय जैन समाज के लिए यह घटना बल्कि पूरे संत-समाज के लिए अत्यंत चिंताजनक है।भारत वर्षीय जैन समाज, विश्व जैन संगठन राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ इस कृत्य की कड़ी निंदा करता है और प्रशासन से मांग करता है कि आरोपी बाइक सवार को शीघ्र पहचान कर गिरफ्तार किया जाए एवं उचित कार्रवाई करे। विश्व जैन संगठन के मंयक जैन ने कहा कि
अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले साधु पर हमला मानवता पर हमला है। वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन ने कहा कि परम
पूज्य मुनि श्री की संयम-शक्ति और धैर्य पूरे समाज के लिए प्रेरणा है। समाज के वरिष्ठ जन अमित कासलीवाल हंसमुख गांधी टीके वेद प्रदीप बड़जात्या सुभाष काला मनोहर झांझरी नरेंद्र वेद ने जैन समाज से आह्वान किया कि बिहार में समाज जन और स्थानीय प्रशासन साधु-सन्तों की बिहार में सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, ताकि वे निडर होकर धर्मविहार कर सके। और नमोस्तु शासन जयवंत कर सकें।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha














