जयपुर. वरिष्ठ पत्रकार अमित बैजनाथ गर्ग को ईस्ट-वेस्ट सेंटर, यूएसए की ओर से क्रॉस-बॉर्डर रिपोर्टिंग ऑन क्लाइमेट चेंज प्रोग्राम के लिए चुना गया है। इसके तहत अमित को भारत और पाकिस्तान के संदर्भ में जलवायु परिवर्तन विषय पर काम करने के लिए 400 डॉलर की मदद दी जाएगी। कार्यक्रम के लिए भारत और पाकिस्तान के 10-10 पत्रकारों को चुना गया है। दोनों देशों के सभी पत्रकार 8-12 जनवरी, 2024 को काठमांडू, नेपाल में आयोजित होने वाली वर्कशॉप में शामिल होंगे और जलवायु परिवर्तन पर अपनी बात रखेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले भी अमित को कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा जा चुका है।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha