भारत मंडपम में मेरा णमोकार- मेरे महावीर कार्यक्रम की भव्य प्रस्तुति

0
4
 भारत मंडपम में मेरा णमोकार- मेरे महावीर कार्यक्रम की भव्य प्रस्तुति
भगवान महावीर के आदर्श पूरी मानवता के लिए उपयोगी- रामनाथ कोविंद
 नई दिल्लीः भगवान महावीर देशना फाउंडेशन के तत्वावधान में भगवान महावीर के 2552वें निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष्य में 26 अक्तूबर को भारत मंडपम, प्रगति मैदान में मेरा णमोकार- मेरे महावीर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस भव्य प्रस्तुति का लोकार्पण करते हुए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि महामंत्र णमोकार से जीवन की सार्थकता पाई जा सकती है, यह केवल जैन समाज का ही नही अपितु संपूर्ण भारत भूमि का है, इससे मन शांत और बुद्धि निर्मल होती है, यह मेरी स्वयं की अनुभूति है, हमें बाहर की ही नही भीतर की भी शांति चाहिए जो इस महामंत्र से मिलती है। सभी 24 तीर्थंकरों का सिद्धात परोस्परोपग्रहो जीवानाम आज भी विश्व में सर्वमान्य और स्तुत्य है। भारतीय संस्कृति ने ही विश्व में ज्ञान को जीवित रखा है। यहां जैन दर्शन का विशेष महत्व है।
चंद्रगुप्त मौर्य आदि अनेक सम्राटों ने जैन धर्म अपनाकर जैन सिद्धांतों को जीवंत रखा है। भगवान महावीर के आदर्श पूरी मानवता के लिए उपयोगी हैं, जिन पर चलकर आज की सभी समस्याओं का समाधान पाया जा सकता है। कार्यक्रम प्रस्तोता राजीव जैन सीए ने महामंत्र णमोकार में प्रयुक्त बीजाक्षरों का अर्थ सहित दिव्य निरुपण करते हुए इसकी रचना, इतिहास और महत्व पर प्रकाश डाला और सभी से 27 बार महामंत्र णमोकार का जाप कराया। संस्था के निदेशक सुभाष
जैन ओसवाल ने इस ऐतिहासिक एवं अनोखे कार्यक्रम में सभी का स्वागत किया। अनिल जैन ने संचालन किया। मनोज जैन ने समारोह को नवीन जागरण बताते हुए कहा कि इस महामंत्र में शांति का सागर बहता है। सभी ने श्री रामनाथ कोविंद उनकी पत्नी सविता कोविंद और पुत्री स्वाति कोविंद का भावभीना स्वागत किया। समारोह में प्रसिद्ध गायक विक्की डी पारेख – मुंबई ने भगवान महावीर के जीवन पर प्रेरक और रोचक भजन प्रस्तुत कर हजारों श्रोताओं को देर रात तक मंत्र मुग्ध कर दिया।
आयोजन में मुख्य संयोजक सत्यभूषण जैन के अलावा मनीष जैन, क्रिस्टी जैन, अंकित जैन, वर्षु जैन आदि का विशेष सहयोग रहा। समारोह में तीर्थक्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष जंबू प्रसाद जैन, राजेश जैन, डीआर जैन, डा. डीसी जैन, रमेश जैन एडवोकेट नवभारत टाइम्स, शरद कासलीवाल आदि मौजूद रहे। प्रदीप जैन ने महावीराष्टक व अनीता जैन ने मंगलगान  प्रस्तुत किया।
रमेश चंद्र जैन एडवोकेट, नवभारत टाइम्स नई दिल्ली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here