भारत गौरव गणनी आर्यिका माता ज्ञानमती जी कालजयी उपाधी से सम्मानित हुई
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
शरद पूर्णिमा रत्नत्रय महोत्सव अयोध्या में चातुर्मास रत पूज्य गणनी आर्यिका ज्ञानमती माताजी को कालजयी व्यक्तित्व की उपाधि से सम्मानित किया गया। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि साथ संपन्न
संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी, समय सागर जी एवं आर्यिका शिरोमणि श्री ज्ञानमती माताजी के जन्म दिवस ।
इस अवसर पर भारत वर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी द्वारा पूज्य ज्ञानमती माताजी को *कालजयी व्यक्तित्व की उपाधि प्रदान की गई । इस अवसर पर सेकंडों की संख्या में समाज जन उपस्थित हुए एवं
अयोध्या में पूज्य माताजी के पाद प्रक्षालन शास्त्र भेट , पिच्छी कमंडल भेट आदि मांगलिक क्रियाएँ सम्पन्न हुई ।
माता जी के पाद प्रक्षालन का परम सो भाग्य उर्मिला हंसमुख गांधी परिवार सहित सभी भक्तों को सौभाग्य प्राप्त हुआ ।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha