भक्ति, उमंग और उत्साह अपनी पराकाष्ठा पर हैं, आइए ! सीहोर नगर में पंचकल्याणक का अवसर है|

0
4

राजेश जैन दद्दू

श्री विशुद्धकुल गौरव, अध्यात्मनभ आदित्य, श्रुतसंवेगी श्रमण मुनि 108 आदित्यसागर जी मुनिराज ससंघ के मंगलमय सान्निध्य में 16 से 21 जनवरी 2025 तक सीहोर नगर होगा।
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि अध्यात्म से सराबोर, जब होंगे कंकर को शंकर बनाने वाले श्री 1008 नेमिनाथ मज्जिनेंद्र जिनबिम्ब पंचकल्याणक महा महोत्सव।
एक सुनहरा अवसर जिसका हर एक पाल खास होगा,
एक अवसर जब श्रुतसंवेगी यतिराज का साथ हमारे पास होगा,
हम देखेंगे एक छोटी सी नदी से समुंदर की यात्रा,
हम देखेंगे एक बालक से “तीर्थंकर” की यात्रा।
आइए महोत्सव का महासौभाग्य आपको बुला रहा है।
आयोजक : श्री 1008 आदिनाथ दि. जैन मंदिर समिति, इंग्लिशपुरा, सीहोर
निवेदक : सकल दि. जैन समाज, सीहोर (म.प्र.)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here