भक्ति करलो पुण्य कमालों

0
4

महाभक्ताबर आराधना
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
जैन समाज का सोभाग्य जागा है
पुण्य और सौभाग्य को*
अतिशयरूप बढ़ाने के लिए,
यह महाआराधना हो रही है
युवाओं को धर्म से जोड़ने एवं जगाने के लिए। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि पट्टाचार्य श्री 108 विशुद्धसागर जी यतिराज के प्रज्ञावंत शिष्य, युवा आदर्श, श्रुतसंवेगी महाश्रमण श्री 108 आदित्यसागर मुनिराज ससंघ के सान्निध्य एवं श्रुतप्रिय श्रमण 108 अप्रमितसागर महराज की सुमधुर आवाज में, मोदी जी की नसिया, बड़े गणपति के पास इंदौर में शुक्रवार 7 मार्च से 9 मार्च रविवार 2025 तक भव्य भक्ति रुप में होने जा रही है त्रि दिवसीय- श्री भक्तामर महामंडल विधान महा आराधना।होगी अनुपम, अद्भुत और अप्रतिम भक्ति,
*जब भक्तामर आराधना से जुड़ेगी युवा शक्ति। एवं समाज
आयोजन संयोजक समर्पण समूह भारत एवं गुरु भक्त परिवार एवं सकल जैन समाज
इंदौर ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here